सिरसा जिला के खेड़ी गाँव के मे एक परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़। एक साथ 2 गाड़ियों का एक्सीडेंट एक की मौत। बताया जा रहा है की खेड़ी गाँव के राजेश नामक युवक अपनी पत्नी को लाने Etios कार से जा रहा था, रास्ते मे संतुलन खोने से गाड़ी पेड़ से टकरा गई। वहा से राजेश को नजदीकी हस्पताल मे भर्ती किया गया, जहा डॉक्टर ने मर्त घोषित कर दिया।
Accident: सिरसा जिले के गाँव खेड़ी मे एक साथ 2 गाड़ियों के टकराने से मातम छा गया है। बताया जा रहा है की खेड़ी निवासी राजेश गोदारा अपनी धर्म पत्नी को लाने स्कूल जा रहा था, जहा पर संतुलन खो देने से गाड़ी पेड़ से टकरा गई। राजेश को नजदीकी हस्पताल मे भर्ती किया गया जहा पर डॉक्टर ने राजेश को मर्त घोषित कर दिया। एक्सीडेंट की खबर सुन उसी परिवार के राजेश का बड़ा भाई और भतीजा रवि और रणधीर आनन फानन मे घर से स्कॉर्पियो गाड़ी ले कर निकले, जिनका सिरसा शहर के पास बेगु गाँव मे एक्सीडेंट हो गया।
राजेश के साथ थी उसकी लड़की
बताया जा रहा है की राजेश गोदारा अपनी धर्म पत्नी को लाने जा रहा था तो साथ मे उसकी एक छोटी लड़की भी थी। एक्सीडेंट के दोरान राजेश की मौत हो गई वही छोटी लड़की को कुछ मामूली चोटे आई है। लड़की को हॉस्पिटल मे भर्ती करवा दिया गया है।
खबर सुन घर से निकल बड़ा भाई और भतीजे
भाई के एक्सीडेंट की खबर सुन बड़ा भाई और 2 भतीजे स्कॉर्पियो गाड़ी ले कर निकले। घटना स्थल पर पहुँचने से पहले की उनकी गाड़ी भी अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गई। गाड़ी मे सवार राजेश के बड़े भाई को चोट लागि वही भतीजे रवि और रणधीर को मामूली चोट लगी है।

पूरा गाँव मे दुख का माहोल
पूरे गाँव मे इस घटना की वजह से दुख का माहोल है। खेड़ी गाँव के गोदारा परिवार पर एक साथ दुख का पहाड़ टूट जाने से पूरा गाँव दुख मे है। सिरसा के गाँव खेड़ी मे हुए इस हादसे से पूरा गोदारा परिवार दुख मे है।