Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

क्या आप रह रहे है गर्म क्षेत्रों में, तो हो सकती है आपकी नजर कमजोर, देखिए समाधान..

गर्म क्षेत्रों में रह रहे लोगों की नजरें कमजोर हो रहीं
  • शोधकर्ताओं का दावा, बढ़ते तापमान से पड़ रहा आँखों पर दुष्प्रभाव
  • अमेरिका के 50 राज्यों में आंखों की समस्याओं को लेकर हुआ सर्वे

चश्मा लगाने के बाद भी आंखें हो रही प्रभावित

टोरंटो विश्वविद्यालय में जेरोंटोलॉजिस्ट एस्मे फुल्लर थॉमसन ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के साथ ही तापमान बढ़ने से खासकर बुजुर्गों की आंखों को परेशानी होने की आशंका भी बढ़ रही है. इसमें भागीदारों से यह भी जानकारी दी कि चश्मा पहनने के बाद भी उन्हें आंखों में कुछ परेशानिया हो रही हैं.

पराबैंगनी किरणों से भी हो रहा आँखों को नुकसान

अध्ययन के दौरान लोगों की आंखों का लेंस धुंधला मिला और इसे ग्लूकोमा की बड़ी वजह माना गया हैं. साथ ही कंजेक्टिवाइटिस या जलन की वजह से आंख की परत में सूजन सामने देखने को मिली हैं.अध्ययन में यह भी बताया गया कि पराबैगनी किरणों की वजह से भी आंखों को नुकसान पहुंचता है.

जलवायु परिवर्तन का भी पड़ रहा प्रभाव

जलवायु परिवर्तन से केवल मौसम ही असंतुलित नहीं हो रहा है, बल्कि इसका प्रभाव इंसान की आंखों पर भी देखने को मिल रहा हैं.एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि गर्म क्षेत्रों में बढ़ते तापमान की वजह से लोगों की नजरें कमजोर होती जा रही हैं.कनाडा के टोरंटो विश्वविद्यालय ने अमेरिका के 50 राज्यों में 17 लाख लोगों पर सर्वे करके यह निष्कर्ष निकाला है.अध्ययनकर्ताओं के अनुसार, गर्म स्थानों पर रहने वाले लोगों के देखने की क्षमता ठंडे स्थानों के लोगों की तुलना में पचास फीसदी कम हो जाती है. उन्होंने बताया कि पराबैंगनी किरणें आंखों के कॉर्निया, लेंस और रेटिना को ज्यादा प्रभावित करती हैं.साथ ही आंखों में खुजली, संक्रमण जैसी परेशानियां भी होती हैं.ऑप्थेत्मिक एपिडेमियोलॉजी नाम के जर्नल में यह अध्ययन प्रकाशित हुआ है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?