Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

DELED परीक्षा की तिथि हुई फाइनल, अब इस दिन होगा परीक्षा, नूंह हिंसा को बाद स्थगित हुए थे एग्जाम

DELED exam date finalized, now exam will be held on this day

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HSEB) ने नूंह जिले में हुई हिंसा के बाद DLED एग्जाम की नई तारीखें फाइनल कर उसकी घोषणा कर दी हैं। बोर्ड ने परीक्षा के लिए अब 14 अगस्त की तारीख तय की है। राज्य के अन्य जिलों में यह परीक्षाएं 10 अगस्त से शुरू भी हो चुकी हैं। नूंह जिले में धारा-144 लगने तथा परिस्थितियां पहले से काफी सामान्य न होने के वजह से परीक्षाएं कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई थीं। अब नूंह जिले में परिस्थितियां सामान्य होने के चलते शिक्षा बोर्ड द्वारा DLED की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित तारीख के मुताबिक 14 अगस्त 2023 से शुरू कराई जाएंगी।

सभी सम्बन्धित छात्र-छात्राएँ अध्यापक तिथि पत्र के मुताबिक परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें और नवीनतम जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं। याद रहे कि रहे कि नूंह में हुई हिंसा के कारण से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 1 और 2 अगस्त की अंक सुधार तथा कंपार्टमेंट की 10वीं तथा DLED की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?