Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

दिल्‍ली : नाईट पार्टी से अपने लौट रही युवती ने BMW से एक शख्‍स को कुचल दिया, युवक की मोंत

Delhi Latest Hindi News

देर रात नाईट पार्टी से अपने घर लोट रही महिला ने अपनी BMW कार से एक युवक को कुचल दिया,जिससे उसकी मोंत हो गई.पुलिस से हुई वार्तालाप में पुलिस ने बताया की महिला को गिरफ्तार कर लिया है, अब उस महिला का मेडिकल करवाया गया है.मेडिकल रिपोर्ट आने बाद में ही पता चलेगा की महिला शराब के नशे में थी या नहीं.

पश्चिमी दिल्‍ली के मोतीनगर इलाके में एक महिला द्वारा अपनी बीएमडब्‍ल्‍यू से एक शख्‍स को कुचल दिया.इस दुर्घटना में उस व्‍यक्ति की मौत हो गई है. इस मामले की सूचना मिलने के तुरंत बाद दिल्‍ली पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज की. साथ ही पुलिस ने अपनी कार्रवाई करते हुए उस महिला ड्राईवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हादसे के समय महिला ने शराब के नशे में थी या नहीं. हादसे में किराने की दुकान चलाने वाले 36 साल के अजय गुप्‍ता की मौत हो गई. जांच में सामने आया है कि अजय गुप्ता अस्‍पताल से दवाई लेकर अपने घर जा रहे थे.

दिल्‍ली पुलिस से हुई वार्तालाप में पुलिस ने बताया की यह घटना वेस्‍ट दिल्‍ली के मोती नगर इलाके की है. जहां पर तेज रफ्तार गाड़ी बीएमडब्‍ल्‍यू ने सुबह चार बजे के आस पास एक शख्‍स को टक्‍कर मार दी. गाड़ी को 28 साल की एक यमहिला चला रही थी. महिला अशोक विहार में रहती है और आर्किटेक्‍ट का काम करती है.महिला अपनी गाड़ी को तेज रफ़्तार में चला रही थी. तेज रफ़्तार गाड़ी का संतुलन बिगड़ जाने से पहले उसने एक जनरेटर को टक्कर मारी और फिर अजय गुप्ता को कुचल दिया. पुलिस ने कहा कि दुर्घ्‍टना उस वक्त हुई जब वह महिला ग्रेटर कैलाश में एक पार्टी से घर लौट रही थी.

साथ ही आपको बता दे की यह घटना CCTV कैमरे में भी केद हो गई है. जिसमे ये तेज रफ़्तार गाड़ी साफ़ नजर आ रही है.घटना के बाद रह चलते लोग भी वह पर इकठे हो जाते है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?