बिग बॉस ओटीटी 2 का अंतिम और फाइनल एपिसोड 14 अगस्त को दिखाया जाएगा। यह शो खत्म होने से पहले कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के साथ फिनाले के लिए कंपीट करते हुए दिखेंगे और ट्रॉफी को पाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे। वहीं घर में कुछ फुरसत के लम्हे मिलने के बाद वह एक दूसरे के साथ मौज मस्ती भी करते हैं। ऐसा ही कुछ एल्विश यादव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह बेबिका के बारे में बात कर रहे हैं और वो वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है।
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ अब अपने अंतिम हफ्ते में है और फिनाले की ओर बढ़ रहा है। बिग बॉस के फैंस इस बात को जानने के लिए बहुत ही बेताब हैं कि इस सीजन का विजेता कौन होगा। आपको बता दे की बिग बॉस के घर में फिनाले के लिए एक दूसरे से कंपीट करने वाले कंटेस्टेंट्स फुरसत के वक़्त मिलने पर एक दूसरे की टांग खिंचाई करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते।
अभिषेक, मनीषा, एल्विश ने की मौज मस्ती
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से एक वीडियो क्लिप सामने आया है, जिसमें गार्डन एरिया में बैठकर एल्विश यादव, मनीषा रानी, अभिषेक मल्हान और जिया शंकर एक दूसरे से हंसी मजाक और मस्ती कर रहे हैं। सभी लोग बेबिका ध्रुवे के बारे में बात करते हैं। इस दौरान एल्विश कुछ ऐसा बोलते हैं, जिसे सुनकर वहां सभी लोग हसने लगते है और हंसी का माहौल छा जाता है।
एलवीश ने कहा ‘मैं बेबिका का आदमी हूं’
बिग बॉस के घर से सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि एल्विश यादव कहते हैं, ”एक शब्द तो बोल कर दिखा बेबिका के बारे में। मैं यहीं हूं।” इस पर मनीषा रानी मस्ती में कहती हैं ”बेबिका छछुंदरी, बेबिका बेशर्म, निर्लज।” इसके बाद एल्विश यादव ने मजाकिया अंदाज में कहा, ”मैं हूं बेबिका का आदमी।” यह सुनते ही अभिषेक उन्हें चटोरा कह कर बुलाते हैं। फिर एल्विश यादव कहते हैं, ”भाई मैं मानता हूं, मैं हूं बेबिका का आदमी।”
एल्विश, मनीषा और जिया हैं नॉमिनेशन में
आपको बता दें कि एल्विश यादव, मनीषा रानी और जिया शंकर इस हफ्ते नॉमिनेट किए गए हैं। इन तीनों में से कोई एक ही कंटेस्टेंट बाहर होगा। सोशल मीडिया पर एलवीश यादव के फंस उन्हें वोट कर उन्हें सुरक्षित करने में कोई कसार नहीं छोड़ रहे है। यदि हम सोशल मीडिया ट्रेंड को भी देखें, तो एल्विश यादव बाकी दोनों से काफी ज्यादा आगे हैं। वही, मनीषा रानी दूसरे नंबर पर हैं।
अभिषेक मल्हान हैं बिग बॉस के पहले फाइनलिस्ट
आपको बता दे कि अभिषेक मल्हान ने टिकट टू फिनाले टास्क जीता था और बिग बॉस के पहले फाइनलिस्ट और अंतिम कप्तान बने थे। अभिषेक ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के पहले फाइनलिस्ट हैं। उनके अतिरिक्त पूजा भट्ट तथा बेबिका ध्रुवे भी फिनाले तक पहुंचने वाली कंटेस्टेंट कि सूची में हैं।