हरियाणा के यमुनानगर में हरियाली तीज पर सखी फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें हरियाणा के शिक्षा एवं वन मंत्री कंवर पाल गुर्जर जी मुख्य अतिथि रहे, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के मेयर मदन चौहान द्वारा की गई थी। इस कार्यक्रम में हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोजी आनंद भी वशिष्ठ अतिथि रही।

इस मौके पर जहां महिलाओं ने हरियाली तीज को बड़े जोश और उल्लास से मनाया। वहीं कई तरह के मनोरंजन कार्यक्रम भी इस कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए। जिसमें हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने भी अपनी भागीदारी मौजूद कराई। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि किस देश में कितनी अधिक लोगों में खुशी है। हालांकि भारत के महापुरुषों ने पहले ही विचार कर लिया था तथा उसी के अनुसार त्योहार और पर्व मनाए जाते हैं। तीज भी इस तरीके से उत्सव के रूप में मनाया जाता है जिसमें महिलाएं बढ़-चढ़कर भाग लेती हैं। उन्होंने कहा कि सखी फाउंडेशन द्वारा मनाया गया यह कार्यक्रम काफी कामयाब रहा।