Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

करनाल में तीन बच्चो की माँ घर से सोना-चांदी व नगदी ले कर अपने प्रेमी संग फरार

करनाल में तीन बच्चो की माँ घर से सोना-चांदी व नगदी ले कर अपने प्रेमी संग फरार

हरियाणा से करनाल जिले के इंद्री थाना के एक गांव से तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गई। महिला के पति ने बताया की उसकी पत्नी को भगाने में उसके पड़ोस की ही एक महिला का हाथ है। इतना ही नहीं वह महिला अपने घर में रखे गहने व कुछ नकदी भी अपने साथ ले कर फर्रार हो गई है। महिला के पति ने मामले की शिकायत इंद्री पुलिस थाने में दी है। पुलिस ने उसके पति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला के 3 बच्चे भी है। महिला की सधी बीते वर्ष 2013 में हुई थी। महिला अपने सबसे छोटे बेटे को अपने साथ ही ले गई है,वही उस एक लड़के के अलावा 2 लडकिया भी है जिनको व घर पर ही छोड़ गई है। महिला के पति के शिकायत के अनुसार,उसने अपनी बेटियों की शादी के लिए आभूषण बनवाए थे। जिनमे कुछ सोने के आभूषण के साथ साथ वह मंगलसूत्र तक उठा कर ले गई।

महिला के पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह एक जमीदार है और उसने अपने घर में टमाटर की फसल के कुछ रुपए रखे हुए थे,जो की 35000 थे। पत्नी इन पैसों पर भी हाथ साफ कर गई। उसके पति ने जब घर में रखी अलमारी की तलाशी ली तो उसे पता चला कि उस अलमारी में रखे गहने व नकदी भी गायब है। पीड़ित पति ने पुलिस को दी शिकायत में पड़ोस की एक महिला पर शक जताया है। साथ ही उस पडोश में रहने वाली महिला से पूछताछ की भी मांग की है ताकि उसकी पत्नी का पता चल सके।

पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर महिला के लापता होने की शिकायत पुलिस ने दर्ज कर ली है। जांच अधिकारी कृष्णपाल ने बताया कि महिला के पति ने अपनी पत्नी पर यह आरोप लगाया है कि वह अपने प्रेमी के संग फरार हो गई है। साथ में गहने व नकदी के रूप ने 35 हजार रुपए भी ले गई है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?