Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

बाजार में बढ़त बना रहीं एमपीवी कारे..

बाजार में बढ़त बना रहीं एमपीवी कारे

इन दिनों बड़े परिवार के लिए फैमिली कारे यानी एमपीवी के चलन में तेजी देखी जा रही है। हाल ही में लॉन्च हुई इन्विक्टो इसकी बानगी है। इस सेगमेंट में पहले से भी कुछ कारें मौजूद हैं और अन्य सेवेन सीटर कारें इनके रास्ते में बड़ी चुनौती भी बन रही हैं।

क्या होती हैं एमपीवी कारें

एमपीवी यानी मल्टी परपज व्हीकल, आमतौर पर ‘पीपुल कैरियर’ के रूप में भी जाने जाते हैं। इनमें सात से नौ सीटें तक हो सकती हैं, जो उन्हें बड़े परिवारों, बिजनेस मेन या ऐसे ही किसी एक छोटे समूह के एक साथ सफर के लिए बहुत अच्छी मानी जाती हैं। इनमें सारे लग्जरी फीचर्स मिलते हैं और एमपीवी अंदर से ज्यादा बड़ी होती हैं। सामान रखने के लिए भी अच्छी जगह मिलती है।

मारुति की सबसे महंगी कार

एमपीवी एमयूवी सेगमेंट में मारुति की पहले से ही दो कारें अर्टिगा और एक्सएल6 मौजूद थी। लेकिन इन्विक्टो मारुति की अब तक की सबसे महंगी कार है। इन्विक्टो टोयोटा-सुजुकी वैश्विक साझेदारी के तहत टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित है। दोनों कारों में काफी कुछ समानताएं हैं। प्राइस रेंज में थोड़ा अंतर है।

वेरिएंट्स,सीटे,साइज़

इनविक्टो तीन ट्रिम विकल्पों में उपलब्ध है,जबकि टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस 10 अलग-अलग ट्रिम विकल्पों में उपलब्ध है। दोनों ही कारें सात और आठ-सीटर विकल्पों में उपलब्ध हैं। इनविक्टो अल्फा+वेरिएंट की लंबाई 4755 मिलीमीटर, चौड़ाई 1850 मिलीमीटर और ऊंचाई 1790 मिलीमीटर है और इसका व्हीलबेस 2850 मिलीमीटर है। वहीं हाइक्रॉस वीएक्स वेरिएंट की लंबाई 4755 मिलीमीटर, चौड़ाई 1845 मिलीमीटर और ऊंचाई 1795 मिलीमीटर है और व्हीलबेस 2850 मिलीमीटर है।

कीमत

मारुति सुजुकी इनविक्टो की कीमत 24.79 लाख से 28.42 लाख के बीच है। दूसरी ओर टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की कीमत 18.55 लाख से 29.99 लाख रु.के बीच है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?