Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

भारतीय मंडी मे सब्जियों के दाम आसमान छु रहे है, टमाटर 200 रुपये किलो तक पहुंचा..

सब्जियों के दाम बड़े
कारोबारी बोले, भारी बारिश के कारण जलभराव हो जाने से फसल को काफी नुकसान पहुंचा,लगातार बारिश होने से आपूर्ति पर प्रतिकूल असर पड़ने के बीच सब्जियों की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. लगातार हो रही बारिश की वजह से सब्जी की आपूर्ति नहीं हो रही है. 

टमाटर की कीमत

  • 135 रुपये कोलकाता में टमाटर की खुदरा कीमत रही
  • 104 रुपये अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत रही
  • 123 रुपये प्रति किलोग्राम चेन्नई में टमाटर का भाव रहा

भाव बढ़ने का कारण

देश के विभिन क्षेत्रों में लगातार बारिश होने से आपूर्ति पर प्रतिकूल असर पड़ने के कारण सब्जियों की कीमतो तेजी देखी जा रही हैं.दिल्ली समेत देश के कुछ हिस्सों में टमाटर की खुदरा कीमते 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं. कारोबारियों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण जलभराव हो जाने से टमाटर की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. जमीन के नीचे उगाई जाने वाली प्याज और अदरक जैसी सब्जियां भी खराब मौसम की चपेट में आ गई हैं. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई है. इससे कई फसलों को काफी नुकसान पहुंचने की आशंका है.

टमाटर की सबसे अधिकतम कीमत राजस्थान में रही

आकड़ो के अनुसार , टमाटर की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत सोमवार को 104.38 प्रति किलोग्राम थी। इसकी अधिकतम कीमत राजस्थान के सवाई माधोपुर में 200 रुपये प्रति किलोग्राम रही, जबकि न्यूनतम कीमत चूरू में 31 रुपये प्रति किलोग्राम रही हैं.
इन आकड़ो से ये पता चलता हैं की सबसे ज्यादा कीमत कोलकाता में 149 रुपये प्रति किलोग्राम रही हैं.मुंबई में 335 रुपये प्रति किलोग्राम,चेन्नई में 123 रुपये प्रति किलोग्राम रही हैं दिल्ली में 200 प्रति किलोग्राम के टमाटर बिका.फ़िलहाल सब्जियों की बड़ती कीमतों से राहत मिलने की उम्मीद नही हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?