Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

Gold Price Today:सोने और चांदी के रेट मे भारी उतार-चढ़ाव,सोने के दाम काम वही चांदी 70 के पार

सोने और चांदी के रेट मे भारी उतार-चढ़ाव

सोने और चांदी के दाम मे काफी उथल-पुथल चल रही है। थोड़े दिन पहले चांदी 68000 के पार गिर गई थी तो वही आज चांदी का भाव 70000 रुपये प्रति किलो के पार चला गया है। सोने का भाव भी 58000 के आस पास व्यापार कर रहा है। मई की शरुआत मे हाई रिकार्ड बनाने वाला सोना भी अभी नरमाई दिखा रहा है। इसी के विपरीत चांदी मे थोड़ों तेजी देखि जा रही है। मई के महीने में सोना 61739 रुपये और चांदी 77280 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के भाव से काफी र‍िकॉर्ड तोड़ चुकी है।

दोनों धातू सोने और चांदी के रेट में तेजी

गुरुवार के दिन MCX पर सोने और चांदी के रेट मे काफी तेजी देखने को मिली है। हालांक‍ि, सर्राफा बाजार मे सोने के दाम मे गिरावट तो वही चांदी के रेट मे बढ़त मिली है। सोने का दाम 60 हजार से गिर कर नीचे चला गया तो वही चांदी का भाव 70 के पार देखने को मिला है। कुछ एक्सपर्ट का ये मानना है की दिवाली के सीजन के आस-पास इन सोने और चांदी के दाम मे भारी तेजी देखने को मिलेगी।

सर्राफा बाजार में सोने के रेट में ग‍िरावट

सर्राफा बाजार के दाम हर रोज एक आध‍िकार‍िक वेबसाइट की तरफ से जारी क‍िया जाता है। कल यानि गुरुवार को सोने के रेट में ग‍िरावट तो वही चांदी के रेट में तेजी देखने को मिली। कल सोना करीब 75 रुपये गिरा जिसके साथ सोने का भाव 58557 रुपये प्रत‍ि तोले पर देखा गया। वहीं, दूसरी ओर चांदी 1100 रुपये की जबरदस्‍त तेजी के साथ 70800 रुपये प्रत‍ि क‍िलो ग्राम के भाव से बाजार मे बिकी। इससे पहले बुधवार को सोना 58631 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम बिका और चांदी 69699 रुपये प्रति किलो तक बिकी थी।

MCX पर दोनों धातुओ के रेट में काफी तेजी

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर पिछले दिनों मे सोने और चांदी के रेट मे तेजी देखने को मिली है। गुरुवार को सोने का भाव 58501 रुपये प्रत‍ि तोला और चांदी का भाव 71466 रुपये पर ट्रेंड कर रही है। इससे पहले बुधवार को यानि कल MCX पर सोना 58473 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 71357 रुपये प्रति क‍िलो पर बंद हुई थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?