Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

टमाटर नहीं है पूरे भारत में महंगा, कुछ शहरों में अब भी 25 रुपये किलो बिक रहा है

टमाटर नहीं है पूरे भारत में महंगा, कुछ शहरों में अब भी 25 रुपये किलो बिक रहा है

 टमाटर पिछले कुछ दिनों से काफी तेज भाव की वजह से सभी को हैरान कर रही है। कुछ एक शहरों में तो टमाटर का भाव 130 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुँच गया है। पर कुछ एक जगह ऐसी भी है जहां पर अभी भी टमाटर 25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिल रही है।

Tomato Rates In India: जो टमाटर कुछ दिन पहले 20-30 रुपये में मिल जा रहा था वही टमाटर अब अधिकतर शहरों में 130 रुपये प्रति किलोग्राम के पार चला गया है। जिसकी वजह से आम आदमी के रसोई का खर्च बढ़ गया है। टमाटर की बढ़ती कीमतें आम आदमी की पॉकेट पर भारी पड़ रही हैं। जिस वजह से आम जनता के रसोई का बजट बिगड़ गया है। दिल्ली, लखनऊ समेत आस पास के कई जगह में टमाटर 130 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिल रहा है। लेकिन इसी के साथ ये भाव पूरे भारत में इतने ज्यादा नहीं चढ़े हैं। कुछ एक प्रमुख शहरों में टमाटर 25 रुपये से 40-50 रुपये प्रति किलोग्राम तक भी मिल रहा है। इसी के साथ एक ऐसा राज्य भी है जहां सरकार ने टमाटर 50 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचने का फैसला किया है।

यहां पर सरकार का टमाटर को लेकर बड़ा फैसला

कुछ समय पहले टमाटर 20 से 30 रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जा रहा था। तो लोग एक-एक किलो के हिसाब से टमाटर घर ले कर आ रहे थे, तो अभी वो आंकड़ा 250 ग्राम पर आ गया है। जिस वजह से आम नागरिक के लिए टमाटर खरीद पान मुश्किल स हो गेय। इसी की देखते हुए आंध्र प्रदेश की सरकार ने ये फेसला लिया है की सभी आम जनता को टमाटर 50 रुपये प्रति किलो ग्राम मिलेगा।

कहां 25 रुपये प्रति किलो मिल रहा है टमाटर?

अभी टमाटर के दाम की बात करते है तो आज टमाटर भारत के लगभग शहरों मे तकरीबन 120 से 130 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव मे मिल रहा है। वही कुछ जगह पर टमाटर 25 रुपये प्रति किलो भी मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे सस्ती टमाटर अभी हैदराबाद मे 25 रुपये किलो मे मिल रही है। वही आपको बात दे की कोलकाता में 90, देहरादून में 80 और बेंगलुरु में लगभग 65 रुपये किलोग्राम बिक रहा है टमाटर। वही पुणे ओर पटना मे टमाटर का भाव लगभग 40-45 रुपये प्रतिकिलो है।

कब तक झेलनी पड़ सकती है टमाटर पर महंगाई की मार?

टमाटर की महंगाई अभी आसमान छु रही है। इसी बीच केंद्र सरकार का कहना है की अगले 15 से 20 दिनों मे टमाटर का दाम स्थिर होने की संभावना है। इसी बीच उपभोक्ता मंत्रालय के सेक्रेटरी रोहित कुमार सिंह ने बतलाया की सिरमौर और सोलन की फसल मार्केट मे आने पर टमाटर के दाम मे कमी आ सकती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?