Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

पशु तस्करों ने किया पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल, आरोपी गिरफ्तार

A policeman injured in rift between police and smugglers

हरियाणा के सोनीपत के गांव हरसाना में उस वक़्त सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की आवाज सुनी। जिसके पश्चात ग्रामीण अपने घरों से बाहर आ गए। ऐसा बताया जा रहा है कि झज्जर पुलिस झज्जर से पशु तस्करों का पीछा कर रही थी। पशु तस्कर गांव हरसाना में पहुंचे तो उन्होंने पुलिस के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। जिसके पश्चात पुलिस ने उन पर कई राउंड गोलियों से फायर किए। इस दौरान एक पुलिस का जवान भी घायल हो गया है। हालाँकि झज्जर पुलिस ने एक पशु तस्कर को धर दबोचा है।जल्दबाजी में गिरफ्तार पशु तस्कर तथा घायल पुलिस कर्मचारी को झज्जर पुलिस के अन्य पुलिस कर्मचारी झज्जर लेकर पहुंच गए है।

जानकारी के मुताबिक झज्जर पुलिस झज्जर के इलाके से पशु तस्करों का पीछा कर रही थी, किन्तु पशु तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए गांव हरसाना पहुंच गए। पुलिस पर उन्होंने गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया। जैसे ही पुलिस के ऊपर पशु तस्करों ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया तो पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में कई राउंड गोली फायर किए। इस घटनाक्रम में एक पुलिस का एक जवान घायल भी हो गया, किन्तु झज्जर पुलिस के हत्थे एक पशु तस्कर लग गया। जिसे झज्जर पुलिस अपने साथ झज्जर ले गई, तो वहीं घायल पुलिस के जवान का झज्जर नागरिक अस्पताल में उसका ईलाज़ चल रहा है। पशु तस्करों और पुलिस के बीच ये मुठभेड़ गांव में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।

गांव हरसाना के सतपाल ने बताया कि कल सुबह गांव में पुलिस तथा पशु तस्करों के बीच में गोलियां चली हैं। पशु तस्करों के केंटर पर पुलिस ने गोली चलाई है। पुलिस वालो पर पशु तस्करों ने गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?