Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

Narnaul:दादा पर हमला करवा पोते की संपत्ति हड़पने की कोशिश, नकाबपोश युवकों ने किया लाठी- डंडो से वर्ध पर वार

दादा पर हमला करवा पोते की संपत्ति हड़पने की कोशिश

नारनौल के गांव गुवाणा में निवासी सीताराम ने पुलिस को शिकायत दी हैं कि वह गांव गुवाणा थाना बहरोड़ जिला अलवर राजस्थान का रहने वाला हैं। वह हुडा सेक्टर एक नारनौल में फ्लेट नंबर 2094 में ग्राउंड फ्लोर पर किराये पर रहता हु और उसकी पत्नी का देहांत हो चुका है। उसका लड़का व परिवार के सदस्य मुझे ठीक ढंग से नहीं रखते थे। इस कारण वह नारनौल आकर यहा अकेले रह रहा हुं। मेरा पौता जिस का नाम मंजीत पुत्र दीपक है, वह संपत्ति हड़पना चाहता है

वह 5 जून को अपने फ्लैट पर रसोई में कुछ काम कर रहा था। दोपहर 1 बजे अचानक दो नकाबपोश युवकों अपने मुंह पर कपड़ा बांध कर मकान पर आये और उन्होंने आते ही डंडे से मुझे पीटना शुरू कर दिया और उनमें से एक लड़के के हाथ में डंडा था दुसरे ने पीछे से उसकी गर्दन पकड़ ली। मेरे दोनों हाथों पर डंडे से कई वार किए। मैंने बचाव बचाव का शोर किया तो डंडे को वहीं छोड़ कर भाग गए और कह रहे थे दुबारा मौका मिलते ही जान से खत्म कर देंगे उसे पोते मंजीत पर शक है कि यह घटना उसी ने की है या किसी से करवाई है। पुलिस ने शिकायत पर मंजीत और एक अन्य पर केस दर्ज किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?