नूंह में हुए सांप्रदायिक हिंसा में आरोपी बिट्टू बजरंगी को आज एक दिन की रिमांड के पश्चात अंजलि जैन एसीजीएम की कोर्ट में पेश किया गया है। अंजलि जैन की कोर्ट ने बिट्टू बजरंगी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लेते हुए फरीदाबाद नीमका जेल में भेज दिया है। बिट्टू बजरंगी के वकील सोमदत शर्मा ने कहा कि उनकी जान को खतरा है। जिसको लेकर बिट्टू बजरंगी के वकील ने बजरंगी को नूंह की सालंबा जेल के बजाय फरीदाबाद की नीमका जेल भेजने की अपील की थी। जज ने मामले की इस गंभीरता को देखते हुए आरोपी बिट्टू बजरंगी को नीमका जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए है।

आपको बता दें कि आरोपी बिट्टू बजरंगी ने 31 जुलाई को नलेश्वर शिव मंदिर में ASP उषा कुंडू के सामने हथियार लहराए थे। जब उषा कुंडू द्वारा उनके हथियारों को छीन लिया गया तो उन्होंने अधिकारी की गाड़ी के आगे विरोध प्रदर्शन भी किया था। इसी मामले पर ASP उषा कुंडू की तहरीर पर बिट्टू बजरंगी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। हरियाणा के नूंह सदर थाने में बिट्टू बजरंगी के खिलाफ मुकदमा नंबर 413 दर्ज कर लिया था। नूंह के थाना सदर में बिट्टू बजरंगी पर IPC की धरा 148,149,332,353,186,395,397,506,25,54,59 की धाराएं लगाई गई हैं। आज एक बार फिर बिट्टू बजरंगी को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने बिट्टू बजरंगी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लेते हुए फरीदाबाद की नीमका जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए है।