हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा में वांछित पांच आरोपियों को सिंगार गांव के निवासियों ने हरियाण पुलिस को सौंप दिया है। आरोपियों को लेकर पुलिस तथा प्रशासन बार-बार जनता से अपील कर रहे थे। अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी मीडिया को दी है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, सभी पांच आरोपियों से गिरफ्तारी के पश्चात पूछताछ हुई है।
पुलिस के मुताबिक, ब्रज मंडल हिंसा मामले में अभी तक कुल 60 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं तथा 264 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के जुर्म में कुल 11 लोगों पर FIR दर्ज किया गया है तथा एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई है। प्रवक्ता ने कहा कि सिंगार से पूर्व सरपंच हनीफ, इब्राहिम चौधरी, अल्ताफ, तैय्यब, पूर्व चेयरमैन साकित तथा अन्य गांव वालों ने रविवार को बिछूर पुलिस थाने पहुंचकर पांचों आरोपियों जुबेर, सलमान, अंसार, रफीक तथा अबु बकर को पुलिस के हवाले कर दिया है।
नूंह हिंसा के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए कई जगह छापेमारी जारी है। जिला आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया के साथ कुल 262 गांवों के प्रमुख लोगों के साथ शांति बनाए रखने तथा यह सुनिश्चित करने के लिए बैठकें की हैं कि आरोपी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दें। विश्व हिंदू परिषद की 31 जुलाई को हुई ब्रज मंडल यात्रा पर भीड़ के हमला करने के पश्चात नूंह में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी जिसमें दो होम गार्ड तथा एक इमाम समेत कुल छह लोगों की मौत हो गई थी।