सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हरियाणा के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती बढ़ाने तथा नफरत फैलाने वाले भाषण पर कार्यवाही करने का आदेश दिया है। किन्तु जस्टिस संजीव खन्ना तथा एसवी भट्टी के जजों की पीठ ने दिल्ली तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दो हिंदू समूहों द्वारा प्रस्तावित रैलियों को रोकने से मना कर दिया है। हरियाणा में राज्य पुलिस के अतिरिक्त केंद्रीय बलों की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं।
हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार से की चार और कंपनियों की मांग
नू्ंह में हुई हिंसा के पश्चात बुधवार को हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार से राज्य में स्थिति को काबू करने के लिए केंद्रीय बलों की चार और कंपनियों की मांग की है। नूंह से शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा में अबतक मरने वालों की संख्या कुल छह हो गई है। मंगलवार देर रात को गुरुग्राम जिले में पांच गोदामों में आग लगा दी गई है। कल बुधवार को दो झुग्गियों में आग लगा दी गई तथा एक चाय की दुकान में तोड़फोड़ की रिपोर्ट सामने आई है।
नू्ंह में हुई हिंसा में बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा की दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई है। मुस्लिम बहुल क्षेत्र नूंह में उस हमले के पश्चात दो होम गार्ड समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई है। वही गुरुग्राम में एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई है। इस मामले में अब तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
नूंह हमले को लेकर बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद तथा बजरंग दल ने राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हरियाणा की सीमा पर धरने के कारण काफी देर तक लंबा जाम लगा रहा, जिससे दिल्ली तथा फरीदाबाद के बीच आवाजाही काफी देर तक बाधित रही।
आपको बता दें कि हरियाणा में राज्य पुलिस के अतिरिक्त केंद्रीय बलों की कुल 20 कंपनियां हरियाणा में तैनात की गई हैं। जिसमें से 14 नूंह जिले में, तीन पलवल में, तथा दो गुरुग्राम में और एक फरीदाबाद में तैनात है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सरकार ने केंद्र सर्कार से चार और पैरामिलिट्री फोर्स के बटालियन की मांग की गई है। हरियाणा में स्थित इंडिया रिजर्व बटालियन की भी एक बटालियन तैनात की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा 90 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अभी तक कुल 41 मामले दर्ज किये गए हैं।