हरियाणा राज्य के नूंह (Haryana Nuh) में दो गुटों के बीच झड़प हो गई है। हिंदू शोभायात्रा के दौरान ये भयंकर बवाल हुआ। हिंदू शोभायात्रा पर भीड़ ने पथराव तथा फायरिंग शुरू कर दी थी। पुलिस प्रशासन ने बताया कि गुरुग्राम की पुलिस की टीमें जब गुरुग्राम से मेवात जा रही थी तो रास्ते मे कुछ समुदाय के लोगों द्वारा पुलिस की गाड़ियों पर पथराव कर दिया गया, जिसमें सज्जन सिंह (DSP), निरीक्षक अजय (थाना प्रबंधक खेड़की दौला), निरीक्षक देवेन्द्र ( थाना प्रबंधक IMT मानेसर), निरीक्षक अनिल (प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-40), P/SI अरुण (थाना खेड़की दौला) SI दीपक (थाना IMT मानेसर), SI देवेन्द्र (थाना खेड़की दौला), ASI राजेश (प्रवाचक, DCP मानेसर), HC शेर सिंह (थाना खेड़की दौला) व सिपाही पवन (थाना खेड़की दौला) काफी गंभीर रूप से घायल हो गए। हरियाणा पुलिस के होमगार्ड नीरज (थाना खेड़की दौला) तथा होमगार्ड गुरसेवक (थाना खेड़की दौला) की इस बवाल में मौत हो गई है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की कि इस घटना से संबंधित कोई भी हिंसा तथा उन्माद फैलाने वाला कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर ना डालें, जिससे कि धार्मिक भावनाओं, आपसी भाईचारे को ठेस और हानि पहुंचे तथा अशांति फैले। यदि कोई भी इस तरह का पोस्ट सोशल मीडिया व इंटरनेट पर डालता है तो गुरुग्राम पुलिस द्वारा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली गई है। इसमें गुरुग्राम जिले से भी सैकड़ों गाड़ियों में सवार विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवान शंकर का जलाभिषेक करने नल हड के शिव मंदिर मेवात में गए हुए थे।
इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू
बवाल के बाद नूंह में इंटरनेट सेवा को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। नूह में प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाई गई है। एक हज़ार से अधिक पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। स्पीकर के द्वारा लगातार लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है। फरीदाबाद में भी धारा 144 लागू कर दिया गया है। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सुबे सिंह ने कहा कि नूह में तनाव के पश्चात कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तुरंत प्रभावी रूप से फरीदाबाद में धारा 144 को लागू कर दिया गया है।
मामला शांत करने के लिए प्रशासन ने की फायरिंग
गुरुग्राम विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री यशवंत शेखावत की अगर मान तो- शोभा यात्रा जैसे ही शिव मंदिर नल हड पहुंची, उसी समय असामाजिक तत्वों द्वारा यात्रा पर पथराव शुरू कर दिया तथा कई गाड़ियों को भी आगजनी के हवाले कर दिया गया और तोड़फोड़ की गई। बवाल के समय गोलीबारी से लेकर आगजनी की घटना तक हुई। कई सरकारी वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई और कुछ निजी वाहनों को भी भीड़ ने निशाना बनाया और उसको आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने भी मामले को शांत करने के लिए फायरिंग शुरू की। घटना के पश्चात रूट को नूंह – होडल मार्ग पर डायवर्ट कर दिया गया है इसके अतिरिक्त नूंह शहर फिलहाल पूरी तरह से सुनसान है और इस घटना के बाद ज्यादातर बाजार बंद हो चुके है तथा लोग अपने घरों के अंदर जा चुके है।