हरियाणा में हुए हिंसा के बाद नूंह मामले को लेकर खाप पंचायतों ने मोर्चा संभाल लिया है। चरखी दादरी में फोगाट खाप की न्रेतत्व में हुई पंचायत में सर्वखापों ने नूंह घटना को लेकर मंथन किया तथा प्रदेश में सद्भावना के साथ आपसी भाईचारा कायम रखने की अपील करते हुए गौ रक्षक मोनू मानेसर की गिरफ्तारी की मांग उठाई है। साथ ही दोबारा से शुरू होने वाली ब्रजमंडल यात्रा को रोकने व नूंह जैसी घटना होने पर प्रदेशभर की पंचायत खापें एकजुट होकर बड़ा फैसला लेने की भी बात कही है। इस दौरान पंचायत में बुलाये गए मुस्लिम समाज के लोगों को भी हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया।

आपको बता दें कि नूंह घटना के पश्चात जहां शांति कायम के लिए सर्वधर्म सम्मेलन व पंचायतें हो रही हैं वहीं चरखी दादरी के स्वामी दयाल धाम पर फोगाट खाप की न्रेतत्व में सर्वजातीय सर्वखाप पंचायत का आयोजन किया गया। इसमें मुस्लिम समाज के लोगों को भी बुलाकर सद्भावना पंचायत के माध्यम से आपसी भाईचारा और सध्भाव कायम रखने की खाप पंचायत द्वारा अपील की गई। पंचायत में आधा दर्जन खापों के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त, सामाजिक, किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी पहुंचे थे। पंचायत में सभी प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर आपसी सहयोग के साथ शांति बनाने की अपील करते हुए गौ रक्षक मोनू मानेसर की गिरफ्तारी व ब्रजमंडल की यात्रा पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग उठाई है।

फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि पंचायत खापें आपसी भाईचारा कायम करने के लिए हमेशा से अवाज उठाती रही हैं। नूंह घटना के पश्चात प्रदेश में शांति बनाने और भाईचारा कायम करने के लिए खाप पंचायतें एकजुट हैं। प्रदेश सरकार द्वारा साजिश के तहत नूंह में दंगे करवाए गए हैं तथा दो समुदायों के बीच टकराव बनाने का प्रयास किया है। खापें हरियाणा में ऐसा नहीं होने देंगी तथा जरूरत पड़ी तो सभी खापें एकजुट होकर बड़ा निर्णय भी ले सकती हैं। वहीं मुस्लिम कमेटी के प्रधान शवाहिलीन ने कहा कि खापें उनके साथ हैं तथा प्रशासन का भी बराबर सहयोग मिल रहा है। पहले भी नूंह में कांवड़ व ब्रजमंडल यात्राएं निकली हैं, किन्तु इस बार साजिश की गई है। अब शांति के लिए हम सब आपस में मिलकर कार्य करेंगे और आगे बढ़ेंगे।