हरियाणा प्रदेश में करनाल जिले से एक बहुत ही शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है| मदरसा में पढ़ने गईबालिका के साथ उत्तर प्रदेश के एक मौलाना ने रेप को अंजाम दिया है|
करनाल जिले में 14 साल की नाबालिक के साथ UP के एक मौलाना ने रेप किया है। ऐसा कहा जा रहा है की पीड़िता मदरसे में पढ़ने के लिए गई थी। करनाल पुलिस ने नाबालिगा का मेडिकल करवाया तथा जीरो FIR दर्ज कर दी है। अब इसके आगे की जांच संबंधित थाना करेगा। जानकारी के मुताबिक, शामली के गढ़ी पुख्ता में एक मदरसा है। पीड़िता का आरोप है कि 10 दिन रहने के बाद मौलाना ने उसके साथ बदसलूकी शुरू कर दी थी।
पीड़िता ने मौलाना की हरकतों का विरोध किया तो उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई। मौलाना ने नाबालिग को अपने कमरे में बुलाया तथा वहां उसे अपनी हवस का शिकार बनाया और उस नाबालिक के साथ बलात्कार किया। महिला थाना प्रभारी कनुप्रिया ने मीडिया को बताया कि नाबालिग से रेप के मामले में मेडिकल कराने के पश्चात मौलाना के खिलाफ जीरो FIR दर्ज की गई है। इस मामले में आगे की प्रक्रिया और कार्यवाही के लिए मामले को शामली ट्रांसफर कर दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।