हरियाणा के जुलाना क्षेत्र के पड़ाना गांव में प्रवासी मजदूर की उसके ही साथियों ने मार-मार कर हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से तीन मजदूर बिहार से मजदूरी करने के लिए पड़ाना गांव में किराए के मकान में रह रहे थे। उनके ही क्षेत्र का एक दूसरा मजदूर उनके पास कुछ दिन पहले ही मजदूरी करने के लिए आया था।
ऐसा बताया जा रहा है कि देर रात के समय उसकी अपने साथियों के साथ कुछ कहासुनी हो गई जिसके चलते आपस में झगड़ा बढ़ने के वजह से उसके साथियों ने उस पर बिंडों से हमला कर दिया जिसके कारण उसे काफी गंभीर चोट आई है। चोट ज्यादा होने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच में जुट गई है।
थाना प्रभारी अमरजीत ने बताया कि पड़ाना गांव से पुलिस को एक जानकारी मिली थी कि प्रवासी मजदूर जो बिहार का रहने वाला है। उसकी कुछ लोगो द्वारा हत्या कर दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया क़ि मौके पर पहुंच कर देखा तो उसके चेहरे पर काफी ज्यादा चोटें लगी हुई थी, जिसके कारण उसकी मौत हो चुकी थी। इस मामले में मकान मालिक द्वारा शिकायत दर्ज की गई। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि मृतक के जो साथी प्रवासी मजदूर थे उन्होंने ही इस हत्या की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही आरम्भ कर दी है।