Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

150 से ज्यादा महिलाओं को नाइजीरियन गिरोह ने बनाया शिकार, पुलिस ने दो को दबोचा

Nigerian gang made more than 150 women victims

आपको बता दे की दिल्ली के निलोठी से नाइजीरियन गिरोह के दो लोगो को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह ने इंटरनेट मीडिया पर दोस्ती कर देशभर की 150 से ज्यादा महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया. इनसे पता चला है की इन्होने करोड़ों रुपये की ठगी की है. गुरुग्राम की एक महिला से इन्होने दो करोड़ रुपये की ठगी की है. मानेसर साइबर पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए दोनों लोग नाइजीरियाइ मूल के बताये जा रहे है.

इस गिरोह के विरुद्ध में गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, जींद, नूंह समेत कई और जगह कई केस दर्ज हैं. पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह करीब पांच वर्षों से सक्रिय था. इसमें गिरोह में लगभग आठ सदस्य शामिल हैं. पुलिस ने सोमवार देर रात दिल्ली के निलोठी में छापेमारी कर दो नाइजीरियन को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में पता चला की इन दोनों नाइजीरियन का नाम एबुका फेलिक्सी और चुक्वाका ईवर है.

पूछताछ में पता चला की इस गिरोह में कुल पांच पुरुष और तीन महिलाएं समेत कुल आठ लोग शामिल है. इसमें दो युवक नाइजीरियन के और तीन युवक केरल के और तीनों महिलाएं मिजोरम की रहने वाली हैं. छापेमारी से ठीक एक सप्ताह पहले गिरोह के अन्य सदस्य फरार हो गए थे. पुलिस के द्वारा उनके नंबरों की अंतिम लोकेशन केरल और मिजोरम में पाई है.

फोन डाटा कराया जा रहा रिकवर

मानेसर साइबर पुलिस ने दोनों आरोपियों से कुल 7 मोबाइल फ़ोन और एक लैपटॉप बरामद किया है. पता चला है की ये अपना सारा डाटा अपने लैपटॉप में ही रखते थे. मोबाइल और लैपटॉप का डाटा रिकवर करने के लिए मानेसर साइबर पुलिस ने लैपटॉप और मोबाइल को पुलिस विभाग के आईटी सेल में दे दिया है. इनसे रिकवर डाटा के आधार पर ही स्टिक जानकारी मिलने की उमीद है. इसी जानकारी से पता लग सकता है की गिरोह ने अब तक कितनी महिलाओ के साथ और कितने रुपए की ठगी की है.

पुरुष भी हुए ठगी के शिकार

गिरोह में महिलाओ के साथ-साथ पुरुष भी ठगी के शिकार हुए है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि गिरोह में शामिल तीनों महिलाएं पुरुषों से दोस्ती कर उन्हें अपना शिकार बनाती थी. इसी साल गिरोह ने जींद निवासी एक युवक से 38 लाख रुपये की ठगी की है. पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि गिरोह के सदस्य पहले किसी भी तरह से इंस्टाग्राम, फेसबुक या फिर किसी भी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर लोगों से दोस्ती करते थे. जब वे भरोसा करने लग जाते थे, तो गिफ्ट भेजने के नाम पर उनसे पैसे लिए जाते थे.

ठगी के पैसे 15 खातो में ट्रासफर कराए

मामले की जाँच कर रहे मानेसर साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार से हुई बातचीत में उन्होंने बताया की गुरुग्राम की बुजर्ग महिला से गिरोह ने 15 अलग-अलग खातो में ठगी के कुल 2 करोड़ रुपए जमा करवाए थे. पुलिस रिमांड पर ले कर दोनों आरोपियों से कर रही है. रिमांड के दोरान अन्य आरोपियों का पता चला है.पुलिस उनकी तलाश में केरल और मिजोरम जाएगी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?