Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

रोहतक में चोरी: मकान से साढ़े नौ लाख की नकदी गायब, बिजली बिल के नाम पर लगाया चुना

रोहतक में चोरी: बिजली बिल के नाम पर लगाया चुना

रोहतक पुलिस को दी शिकायत के अनुसार कमांडेंट विनित सहगल ने बताया कि कई साल पहले उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है। वह असम के सिल्चर मुख्यालय में कमांडेंट है। ऐसे में घर पर कोई नहीं रहता है। घर की चाबी चाचा को सौंप रखी हैं। एक जून की सुबह चाचा ने सूचना दी कि घर में चोरी हो गई है। चोर उसके घर से 7 लाख से ज्यादा के जेवरात, दो लाख की नकदी, घर के कागजात, अन्य दस्तावेत व घरेलू सामान लेकर भाग गए|

नहीं मिली चोरी के बावजूद भी घर आने की छुट्टी

मकान मालिक बीएसएफ में कमांडेंट को जेसे ही उसके चाचा के द्वारा चोरी कि जानकारी मिली तो उन्हें छुटी नही मिली जिस कारन ऑनलाइन भेजी एसपी को शिकायत, पुलिस ने किया चोरी का केस दर्ज

सदर थाने में केस दर्ज मामले की जाँच शुरू

अमित हुड्डा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 3 जून को उसने 3:45 पर फोन पे के माध्यम से बिजली का बिल ऑनलाइन भरा था। उसके खाते से 540 रुपये कट गए, पर बिल नहीं भरा गया। उसने गुगल पर फोन पे का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। कॉल करने पर एक युवक ने कहा कि वह कस्टमर केयर से बोल रहा हू। हम दिलासा दिलाते है कि आपके रुपये वापस आ जाएंगे। उन्होंने आईडी पूछ कर खाते से 4 बजकर 1 मिनट पर करीब 73 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। उसने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी कॉल की। ड्यूटी के चलते पलवल गया हुआ था। उस समय शिकायत नहीं दे सका। अब रिपोर्ट दर्ज करवा रहा हूं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर लिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?