Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

Telegram टास्क के नाम पर की लाखों की ऑनलाइन ठगी, ठगो ने लुटे 11 लाख

Online fraud of lakhs in the name of Telegram task, thugs looted 11 lakhs

हरियाणा के रोहतक जिले में कई दिनों से लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे है। साइबर थाना रोहतक में ठगी के मामलों में बढ़ोतरी होती जा रहा है। हरियाणा पुलिस को एक व्यक्ति से ऑनलाइन 11 लाख की ठगी होने की शिकायत मिली है। यह व्यक्ति ऑनलाइन ठगों के जाल में फंस कर अपने 11 लाख रूपए गंवा चुका है।

हरियाणा पुलिस ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति को टेलीग्राम एप के जरिए एक टास्क गेम्स खिलवाने को लेकर फंसाया तथा धीरे-धीरे उसे पैसे जितने का लालच देते रहे तथा बाद में उसी व्यक्ति से टास्क में इन्वेस्ट करवा के जो राशि वह जीत रहा था उसे उसके टास्क में दिखाया जा रहा था किन्तु वह वास्तव में कोई भी पैसा नहीं जीत रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ठगों ने ऐसे फसाया व्यक्ति को झांसे में

पीड़ित ने बताया कि वह शहर में अपनी दुकान पर बैठा हुआ था तभी उसके फोन पर मैसेज आया कि आप घर बैठे ढेर सारे पैसे कमा सकते है। उनके द्वारा उस व्यक्ति को कॉल भी किया गया। उसके पश्चात उन्होंने व्यक्ति से गुगल पर टेलीग्राम एप डाउनलोड करने को बोला। उसके पश्चात व्यक्ति ने टेलीग्राम एप डाउनलोड कर ली। उसके पश्चात उन्होंने मुझे मॉल, होटल, और अन्य चीजों पर रेटिंग करने को बोला । उसके पश्चात उस व्यक्ति ने बताया की मेरे खाते में डेढ़ सौ और ढाई सौ रुपए उन्होंने बैंक खाते में ठगो ने डाल दिए। उसके पश्चात उन्होंने व्यक्ति को बताया कि आप 1000 रुपए लगाओ तो आप 1500 रुपए प्राप्त होंगे और पांच हजार लगाओ तो उसके बाद आठ हजार रुपए जीत सकते हो। उसके बाद ठगो ने व्यक्ति को कहा की आप डेढ़ से ढाई लाख तक पैसे लगाओ। ठगो द्वारा आगे के पैसे के लिए उन्होंने व्यक्ति पर प्रेशर बनाया।

पीड़ित ने बताया कि उसे लालच आ गया कि मैं पैसे तो जीत रहा हूं तो उसने ढाई लाख रूपए लगा दिए। उसके पश्चात उस व्यक्ति के पास 6 लाख रूपए जीतने का मैसेज शो कर रहा था, फिर उन्होंने कहा कि आप तीसरे टास्क में जाए तथा नहीं जायेंगे तो आपको पैसे नहीं मिलेंगे तो मेरे से तीन लाख तथा उसके बाद उस व्यक्ति ने कुल 11 लाख लगा दिए तथा मेरे खाते में उन्होंने उस व्यक्ति के पंद्रह लाख रुपयों का मैसेज भेजा हुआ था तथा उन्होंने कहा कि आप के खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं हो सकते क्योंकि यह अंतराष्ट्रीय खाते में पैसे भेजने है। ठगो ने कहा की आप अपना नया अंतराष्ट्रीय खाता खुलवाओ। ठगो ने बोला की उसके लिए आपको डेढ़ लाख जमा करवाओ। उसके पश्चात व्यक्ति को पता चला कि यह उसके साथ ठगी हो गई है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?