Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

उत्तरप्रदेश के बीजेपी नेता अनुज चौधरी की गोलियों से की हत्या – सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरे

Three people riding a bike opened fire on BJP leader Anuj Chowdhary.

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के बीजेपी नेता अनुज चौधरी की कल गुरुवार शाम मुरादाबाद में उनके निजी आवास के बाहर कुछ बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है. प्रशाशन द्वारा इस बात कि जानकारी मिली है. इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें 34 साल के बीजेपी नेता अनुज चौधरी अपने अपार्टमेंट के बाहर एक अन्य व्यक्ति के साथ टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं. उसी वक़्त पीछे की तरफ से आए बाइक पर तीन लोगों ने उनके ऊपर लगातार गोलियों से फायरिंग की और उनकी हत्या कर दी. इस दौरान वह बहुत ही बुरी तरह से घायल हो गए तथा जमीन पर गिरते दिखाई दे रहे हैं.

ब्लॉक प्रमुख का चुनाव हार गए थे अनुज चौधरी

पुलिस ने बताया कि बीजेपी नेता को मुरादाबाद के ब्राइटस्टार अस्पताल ले जाया गया जहां पहुंचते समय ही उनकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, स्थानीय राजनीति में काफी सक्रिय रहने वाले अनुज चौधरी संभल जिले के असमोली ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लाडे थे किन्तु वो चुनाव हार गए थे.

राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पे परिजनों को शक

इस घटना के पीछे बीजेपी नेता के परिवार ने राजनीतिक रंजिश तथा उनके प्रतिद्वंद्वियों को उनके हत्या का जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस के अनुसार, परिवार ने इस हत्या में शामिल दो लोगों के नाम बताए हैं जिनके नाम अमित चौधरी तथा अनिकेत है. बीजेपी नेता के हत्या मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपियों की तलाश और जांच पड़ताल कर रही है.

जांच के लिए गठित की गई 5 टीमें

मुरादाबाद पुलिस ने एक बयान में कहा की, “दो पक्षों के बीच आपसी राजनीतिक दुश्मनी थी. चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है. हत्या के मामले में दोषी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं. आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?