Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

हरियाणा के गुरुग्राम में धार्मिक स्थल को असामाजिक तत्वों ने बनाया निशाना, रात के अंधेरे में की आगजनी

Religious place in Haryana Gurugram targeted by anti-social elements

हरियाणा के नूंह से शुरू हुई हिंसा अभी तक समाप्त नहीं हुई है। गुरुग्राम में हिंसा का दौर रकने का नाम नहीं ले रहा है। कल रविवार की देर रात को कुछ असामाजिक तत्वों ने फिरोज गांधी कॉलोनी में स्थित एक धार्मिक स्थल को निशाना बनाया है। असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल पर आगजनी भी की। उस धार्मिक स्थल के केयरटेकर ने इस बात की सूचना पुलिस प्रशाशन को दी है।

गुरुग्राम में हिंसा का दौर अभी भी समाप्त नहीं हो रहा है। रविवार की रात तथा सोमवार सुबह के बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने फिरोज गांधी कॉलोनी में स्थित एक धार्मिक स्थल को निशाना बनाया तथा उसमे आग लगा दी है। धार्मिक स्थल के केयरटेकर ने इस बात की सूचना प्रशाशन को दी है, जिसके बाद उस क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता ज्यादा बढ़ा दी गई है।

केयरटेकर घसीटे राम ने कहा कि वह धार्मिक स्थल से घर के लिए करीब रात साढ़े आठ बजे निकला था, इसके पश्चात रात डेढ़ बजे उसे कॉल आया कि धार्मिक स्थल में आग लगा दी गई है।

केयरटेकर घसीटे राम ने कहा, ”लोगों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया है, किन्तु जब मैंने वहां जाकर देखा, तब गेट के भीतर रखी चीजें पूरी तरह जल चुकी हैं। मुझे पता चला है कि 5-6 युवा लड़कों का एक समूह वहां इकट्ठा हुआ तथा उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया और स्थल को आग लगा दी ।”

हिंसा के बाद शहर में हुई तोड़फोड़

Sector-57, बादशाहपुर, कासन, मानेसर, भोड़ाकलां, पटौदी, राठीवास में आगजनी तथा दुकानों में तोड़फोड़ की गई। शहर के अंदर पूरी तरह शांति थी, किन्तु फिरोज गांधी कॉलोनी की घटना से माहौल बिगड़ने की आशा है।

करीब एक दशक पुराना है धार्मिक स्थल

केयरटेकर घसीटे राम ने आगे अपनी बात में कहा, ”इस तरह की घटना दंगा भड़ा सकती है तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।” घसीटे राम ने कहा कि वह इस स्थल पर करीब सात साल से काम कर रहा है तथा यहां हर धर्म के लोग आते रहे हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में गुरुग्राम से सटे नूंह में सांप्रदायिक हिंसक झड़प हुई थी, जिसके पश्चात हिंसा गुरुग्राम के कुछ इलाकों में भी फ़ैल गई थी। इस मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस प्रशाशन ने FIR दर्ज कर ली है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?