नूंह में हुई हिंसा को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कहा है कि प्रदेश सरकार ने एक अधिनियम पारित किया है जिस अधिनियम में ये प्रावधान है कि सरकार सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान के लिए मुआवजा जारी करती है किंतु उन्होंने ये भी कहा है कि जहां तक निजी संपत्ति का प्रश्न है जिन लोगों ने नुकसान पहुंचाया है वे ही इसकी भरपाई के लिए जिम्मेदार हैं।
नूह हिंसा को लेकर हरियाणा सरकार काफी अलर्ट है और दोषियों को पकड़ने और उन पर उचित कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों को आदेश दे दिया है। हरियाणा के DGP ने भी बड़े अधिकारियों को ग्राउंड जीरो पर स्थिति का जायजा लेने के लिए उतार दिया है।
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हम सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान के लिए प्रावधान करेंगे तथा मुआवजा जारी करेंगे। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वह लोगो की निजी संपत्ति के लिए उन्ही लोगों से मुआवजा वसूला जाएगा जो इसके लिए उत्तरदायी हैं।
