Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

हिंसा करने वाले लोग ही करेंगे भरपाई, बोले मुख्यमंत्री खट्टर

"हर किसी की सुरक्षा करना पुलिस के लिए संभव नहीं" मुख्यमंत्री खट्टर ने शांति की अपील की

नूंह में हुई हिंसा को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कहा है कि प्रदेश सरकार ने एक अधिनियम पारित किया है जिस अधिनियम में ये प्रावधान है कि सरकार सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान के लिए मुआवजा जारी करती है किंतु उन्होंने ये भी कहा है कि जहां तक निजी संपत्ति का प्रश्न है जिन लोगों ने नुकसान पहुंचाया है वे ही इसकी भरपाई के लिए जिम्मेदार हैं।

नूह हिंसा को लेकर हरियाणा सरकार काफी अलर्ट है और दोषियों को पकड़ने और उन पर उचित कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों को आदेश दे दिया है। हरियाणा के DGP ने भी बड़े अधिकारियों को ग्राउंड जीरो पर स्थिति का जायजा लेने के लिए उतार दिया है।

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हम सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान के लिए प्रावधान करेंगे तथा मुआवजा जारी करेंगे। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वह लोगो की निजी संपत्ति के लिए उन्ही लोगों से मुआवजा वसूला जाएगा जो इसके लिए उत्तरदायी हैं।

"हर किसी की सुरक्षा करना पुलिस के लिए संभव नहीं" मुख्यमंत्री खट्टर ने शांति की अपील की

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?