Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

किसानों ने किया चंडीगढ़ कूच: छावनी बने चंडीगढ़ के सारे बॉर्डर, अंबाला में जारी अलर्ट

Chandigarh became cantonment alert in Ambala

हरियाण भर के किसान चंडीगढ़ कूच के लिए इक्कठा होना शुरू हो चुके हैं। अंबाला के किसानों ने अंबाला हिसार हाइवे पर पंजाब के इलाके में अपना डेरा डाल लिया है। इस दौरान SP अंबाला मौके पर पहुंचे तथा किसानों को समझाने का प्रयास किया किन्तु किसान नही माने तथा हाइवे पर ही डटे हैं। किसानों ने कहा हरियाणा व पंजाब सरकार मिलकर उन्हें रोक रही है किन्तु वे चंडीगढ़ कूच करके ही मानेंगे।

आपको बता दें कि खराब हुई फसल के मुआवजे तथा अन्य मांगों को लेकर पंजाब-हरियाणा के किसान जत्थेबंदियों ने आज चंडीगढ़ में धरना देने का घोषणा किया हुआ है। वहीं किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने पंचकूला तथा मोहाली से लगते शहर के 27 प्रवेशद्वार को सील कर दिया हैं। पंजाब में कई किसान नेताओं को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। वहीं दूसरी जगह अंबाला में पुलिस तथा किसानों के बीच झड़प हो गई है।

चंडीगढ़-जीरकपुर बॉर्डर पर भी भारी पुलिस फोर्स तैनात है। यहां ITBP, CRPF के टुकड़ियां भी हथियारों के साथ वहा मौजूद हैं। CTU की बसें भी खड़ी की गई हैं ताकि यदि कोई किसान नेता या अन्य कोई उपद्रव करे तो उन्हें यहां से हटाकर किसी दूसरी स्थान पर ले जाया जा सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?