Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

पानीपत रिफाइनरी को CM खट्टर ने दी की सौगात, 349 एकड़ पंचायती जमीन अधिग्रहण की दी मंजूरी

Haryana Cm gives approval for land aqusition

हरियाणा सरकार ने इंडियल ऑयल कॉर्पोरेशन की पानीपत रिफाइनरी के विस्तार के लिए नजदीक आसन कलां, खंडरा और बाल जाटान गांवों की 349 एकड़ पंचायती जमीन का अधिग्रहण करने को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में आज यहां उनके सरकारी निवास पर हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली भी मौजूद थे।

विस्तारीकरण के जरिये आसन कलां की 140 एकड़, खंडरा की 57 एकड़ और बाल जाटान गांव की 152 एकड़ जमीन का अधिग्रहण का कार्य किया जाएगा। जमीन भाव के अतिरिक्त, रिफाइनरी अलग से 10 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से गांव के विकास कार्यों के लिए राशि का भी भुगतान करेगा। जैसा कि आप जानते है कि पानीपत रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स कुल 4200 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में स्थापित है। IOCL ने रिफाइनरी के और विस्तार के लिए राज्य सरकार से तकरीबन 600 एकड़ जमीन देने का निवेदन किया था जिसमें से कुल 349 एकड़ सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?