नूंह हिंसा मामले में बजरंग दल के बिट्टू बजरंगी को मंगलवार को CIA पुलिस तावडू ने फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था। आज नूंह सदर थाना पुलिस द्वारा बिट्टू बजरंगी को कोर्ट में पेश किया गया। अब देखने वाली बात ये है कि नूंह पुलिस कोर्ट से बिट्टू बजरंगी को रिमांड में लेती है या फिर बिट्टू बजरंगी को न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है।
वहीं दूसरी तरफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बिट्टू बजरंगी से किनारा कर लिया है। विश्व हिन्दू पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘राज कुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी, जिसे बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया जा रहा है, उसका बजरंग दल से कभी कोई संबंध व नाता नहीं रहा। उसके द्वारा कथित रूप से जारी किए गए वीडियो में कही बात को भी विश्व हिन्दू परिषद उचित नहीं मानता।‘

आपको बता दें कि 31 जुलाई को नलेश्वर शिव मंदिर में ASP उषा कुंडू के सामने हथियार लहराए थे। जब उषा कुंडू द्वारा हथियारों को छीन लिया गया तो उन्होंने अधिकारी की गाड़ी के आगे भी विरोध प्रदर्शन किया था। इसी मामले पर ASP उषा कुंडू की शिकायत पर बिट्टू बजरंगी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। हरियाणा के नूंह जिले के नूह सदर थाने में मुकदमा नंबर 413 कल दर्ज कर लिया गया था। नूंह के थाना सदर में बिट्टू बजरंगी पर IPC की
148,149,332,353,186,395,397,506,25,54,59 की तमाम धाराएं लगाई गई हैं। फिलहाल अब बिट्टू बजरंगी को कोर्ट में पेश किया गया है।