Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

Train Tragedy: पटरियों पर बिखरा खून, किसी का पैर नहीं था, तो किसी का सिरहादसे में बचे लोगों ने बयां किया खौफनाक दर्द

train accident in odisha

Odisha Train Accident: आपको बता दे की ओडिशा में हुए तीन ट्रेनों के भयानक एक्सीडेंट में मृतकों का संख्या बढ़ कर 230 के पार हो गई है. अब तक लगभग 900 लोगो के घायल होने की खबर है. यह भारत की सबसे खतरनाक ट्रेन हादसों में से एक हैं. हादसे में बचे यात्रियों ने इस दुर्घटना का आखों देखां हाल बयां किया है,उन्होंने बताया है कि यह ट्रेन हादसा कितना खौफनाक था.

हादसे में बच गए एक यात्री ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि टक्कर होने से पहले वह अपने स्थान पर सो रहे था जब ट्रेन पटरी से उतरी तो वह जाग गया. उन्होंने बताया कि ट्रेन के आपस में टक्कर लगने से 10-15 लोग उनके ऊपर गिरे और वह उनके नीचे दब गया. उसने कहा कि उसके हाथ और गर्दन में चोट आई है.

यात्री से जब पूछा गया कि आपके अनुमान के अनुसार हादसे में कितने लोगों की मौत हुई होगी तो उन्होंने कहा कि जब वह बोगी से बाहर निकले तो उन्होंने हर तरफ घायल लोगों को देखा, जिनमें किसी का हाथ कटा हुआ था ओ किसी का पैर, हर तरफ लोग दर्द से करहा रहे थे. चारो तरफ खून ही खून था.

हादसे के बारे में पूछताछ करते हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस के एक यात्री ने बताया की ‘हम S5 बोगी में थे और जिस समय हादसा हुआ उस उस समय मैं सोया हुआ था, हमने देखा कि किसी ने अपना पैर खो दिया तो किसी ने अपना हाथ, किसी का चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया था, हमारी सीट के नीचे एक 2 साल का बच्चा था जो पूरी तरह से सुरक्षित है. बाद में हमने उसके परिजनों को बचाया.

रेल मंत्री ने दिए हादसे की जांच के आदेश

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे की जाँच के आदेश दिए है साथ ही दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.इसके साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल जो यात्री है उसके लिए 2 लाख रुपये और मामूली चोटों के यात्री के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की. इसके साथ आपको बता दे की रेल मंत्री ने घटना स्थल का दौरा भी किया है.

घायल यात्रियों को तुरंत बालासोर मेडिकल कॉलेज, सोरो में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और गोपालपुर और खांटापाड़ा के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

ऐसे हुआ ये हादसा

तीन ट्रेनों की आपस में टक्कर शुक्रवार शाम कोलकाता से 250 किमी दक्षिण और भुवनेश्वर से 170 किमी उत्तर में बालासोर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन के पास हुईं. रेलवे अधिकारियों के अनुसार बेंगलुरूहावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस हावड़ा जा रही थी, तभी कई डिब्बे पटरी से उतरकर बगल की पटरियों पर गिर गए. शालीमारचेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस, चेन्नई जाते वक्त, बेंगलुरुहावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा गई. इसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतरे डिब्बे एक मालगाड़ी के डिब्बों से टकरा गए. जिस वजह से ये इतनी भयानक हादसा हुआ.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?