Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

13 से 15 तक हर घर तिरंगा जरूर लहराए नागरिक, कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली

चंडीगढ़, 13 अगस्त – चंडीगढ़, 13 अगस्त – हरियाणा के विकास और पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने आजादी के अमृत महोत्सव में देश के वीरों और योद्धाओं को याद करने के लिए सभी देशवासियों से 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा लगाने की अपील की।

कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने रविवार को टोहाना में शहीद मदन लाल ढींगडा टाउन पार्क में 100 फुट ऊंचा राष्ट्रध्वज फहराया व देश के अमर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी।

श्री बबली ने व्यक्त किया कि हम सभी को उन माताओं का सम्मान करना चाहिए, जिन्होंने शहीदों और योद्धाओं को जन्म दिया। उन्होंने देश और प्रदेश के लोगों से अनुरोध किया है कि वे मर्यादित तरीके से तिरंगे की महिमा का सम्मान करते हुए हर घर में तिरंगा लहराने की करें और इसके माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दें।उन्होंने कहा कि तिरंगा भारत की आन-बान-शान है। सामूहिक प्रयासों से हमें इस अभियान को सफल बनाना है और नागरिकों में देशप्रेम की भावना का संचार करना है। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाए जाने वाले सभी कार्यक्रम उत्साह, एकता, राष्ट्रीय भावना व लोगों को साथ जोडक़र आयोजित किए जा रहे हैं। इस आयोजन से जुडऩा, इसमें बढ़-चढक़र हिस्सा लेना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इससे हमारी आने वाली प्रेरणा मिलेगी और हमारे युवा परिवारिक ज़िम्मेदारी के साथ-साथ सामाजिक ज़िम्मेदारी को भी समझेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?