Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

क्लर्को ने समाप्त की अपने 42 दिन की हड़ताल , CM खट्टर के साथ मीटिंग में लिया गया फैसला

Clerk strike end after 42 Days

हरियाणा में कुल 42 दिनों के बाद क्लर्कों की हड़ताल अब समाप्त हो गई है । देर रात CM मनोहर लाल खट्टर के साथ एसोसिएशन पदाधिकारियों की मीटिंग में क्लर्क हड़ताल समाप्त करने पर राजी हो गए। मीटिंग में सरकार की तरफ से 21,700 पे स्केल (pay scale) का ऑफर दिया गया, किन्तु एसोसिएशन ने इसे ठुकरा दिया। काफी बातचीत और मंथन के बाद ये तय हुआ कि इस मामले में 2 रिटायर्ड IAS अधिकारियों समेत चार से पांच सदस्यों की एक कमेटी बनाई जाएगी। यह कमेटी 3 महीने तक क्लर्कों की सभी मांगों पर चर्चा करेगी।

याद रहे कि हरियाणा में क्लर्क एसोसिएशन के बैनर तले राज्य में लगभग कुल 15 हजार से अधिक क्लर्क 5 जुलाई से सर्कार के खिलाफ हड़ताल पर थे। हड़ताली कर्मचारियों पर प्रदेश सरकार ने काम नहीं तो वेतन नहीं का नियम पहले ही लागू कर चुकी है। सरकार ने हॉस्टल कर रहे कर्मचारियों के लिए एक योजना बनायीं है। इसके अनुसार कोई भी सरकारी कर्मचारी हड़ताल में शामिल नहीं हो सकता। हड़ताल पर चले रहे क्लर्कों को मनाने के लिए अब तक कुल 5 बार मीटिंग हो चुकी हैं।

हालांकि हरियाणा सरकार ने देर रात हुई मीटिंग से पहले एस्मा (हरियाणा आवश्यक सेवा-अनुरक्षण अधिनियम) लगा दिया था। मुख्य सचिव संजीव कौशल की तरफ से शनिवार को हड़ताली कर्मचारियों पर एस्मा लगाने का आदेश जारी कर दिए थे, किन्तु अब सरकार ने इसे वापस ले लिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?