हरियाणा में हुई हिंसा को लेकर SIT गठित करने की तैयारी की जा रही है। हरियाणा पुलिस के डीजीपी ने इस बात की जानकारी दी है। साथ ही साथ डीडीपी ने ये भी बताया कि बजरंग दल के सदस्य मोनू मानेसर की भूमिका को लेकर भी गहन जांच की जाएगी। नूंह से लेकर हरियाणा के कई इलाकों में फैली इस हिंसा को लेकर अबतक कुल छह लोगों की मौत हो गई है।
नूंह से लेकर हरियाणा के कई इलाकों में फैली हिंसा से अभी तक कुल छह लोगों की मौत हो चुकी है। मीडिया वालो से बातचीत करते हुए डीजीपी पीके अग्रवाल ने बताया है कि अब स्थिति कंट्रोल में है तथा नूंह से कर्फ्यू को अब हटा लिया गया है। डीजीपी ने कहा कि गुरुग्राम पूरी तरह से सुरक्षित है तथा यहा कोई भी हिंसा की रिपोर्ट नहीं हुई है। साथ ही डीजीपी ने ये भी कहा है कि सीनीयर अधिकारियों को ग्राउंड जीरो पर स्तिथि का जायजा लेने के लिए उतारा गया है।
41 लोगों को किया जा चुका अभी तक अरेस्ट

इसके बाद DGP ने कहा कि हिंसा के सभी मामलों की जांच के लिए एक SIT की टीम गठित की जाएगी। यदि कोई साजिश हुई तो उसकी भी जांच पड़ताल की जाएगी तथा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। डीजीपी ने कहा कि बजरंग दल के सदस्य मोनू मानेसर की भी भूमिका की जांच की जा रही है।
डीजीपी ने बताया कि अभी तक इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही साथ 41 FIR दर्ज की जा चुकी हैं।