Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

Viral News: खूब जमकर पिज्जा खाइए और मरने के बाद चुकाइए पैसा,इस कंपनी ने दिया ऑफर

खूब जमकर पिज्जा खाइए और मरने के बाद चुकाइए पैसा

इन दिनों पिज़ा और बर्गर के लिए दुनिया में दीवानगी काफी ज्यादा बढ़ गई है. कुछ समय पहले बस कुछ गिने चुने ही इस फिल्ड में खिलाडी थे.पर अभी तो हर गली चुराहे में छोटी-छोटी आउटलेट्स खुल चुके है.पिज़ा लवर ये बात तो अछे ढंग से जानते होंगे की कुछ आउटलेट्स या ऐप्स पे लेटर का भी आप्शन देती है. यानि पहले खाओ और बाद में भुगतान करो.

लेकिन अभी एक ऐसी कंपनी मार्किट में उतरी है जो आपसे मरने के बाद भुगतान करेगी. जी हा आपने सही सुना आप मरने के बाद किसी खाने की पेमेंट कर सकते है. यह पढ़ कर आप जरुर चोंक गए होंगे. परन्तु ये बात बिलकुल सच है. ये मामला न्यूजीलैंड का है. इस देश में एक कंपनी ने ऑफर किया है की आप उम्र भर पिज़्ज़ा खा सकते है और आप मरने के बाद पैसा के भुगतान कर सकते है. अब देखिये ये स्कीम क्या है.

इस स्कीम को लेन वाली कंपनी का नाम है पिज्जेरिया हेल. पिज़ा मार्केटिंग में एक नया मोड़ ले कर आने के लिए इस कंपनी ने ये ऑफ़र दिया है. ऑफ़र में कंपनी ने साफ़ साफ बोला है की ग्राहक जब तक चाहे पिज़ा का आनद ले सकता है. इस कंपनी में खाश बात ये है की कस्टमर मरने के बाद भी पेमेंट कर सकता है. ये बात सुन लोग हेरान हो रहे है की कोई इन्सान मरने के बाद पेमेंट केसे कर सकता है.

कुल इतने लोगो को मेलेगा ऑफर

कंपनी ने ये ऑफर अपनी वेबसाइट पर दिया है, कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, सिर्फ न्यूजीलैंड के निवासी इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. इस ऑफर का फायदा हर इंसान नहीं उठा सकता. इसके लिए कंपनी ने 666 लोगो का चुनाव किया है. इसके लिए कस्टमर को कंपनी के साथ एक क़ानूनी एग्रीमेंट भी करना होगा. जिस पर कम्पनी और कस्टमर के हस्ताक्षर होंगे. जिस पर ये तय होगा की आप मोंत के बाद पैसे चुकायेंगे. इसके साथ ही इसमें सबसे हेरानी की बात है की इसमें किसी भी पारकर का जुर्माना नहीं लिया जायेगा.

बिल चुकाने का तरीका

रिपोर्ट के मुताबित, जो कंपनी और कस्टमर के बिच एग्रीमेंट बनेगा,उसमे लिखा होगा की कस्टमर की वसीयत का जो भी वारिस होगा वह पिज़ा कंपनी के बिल का भुगतान करेगा.  कंपनी के सीईओ ने बताया कि लोग स्कीम बाय नाऊ पे लेटर के जाल में न फंसें इसलिए यह स्कीम शुरू की गई है. अभी के लिए कुछ ही लोगो को इस स्कीम में जोड़ा गया है,अगर ये स्कीम कामयाब हो जाती है तो बाद में और लोगो को जोड़ा जायेगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?