दो दिनों तक चली ED की रेड में मकान के हर एक कोने कोने को चेक किया गया। घर में मौजूद पानी की टंकी शौचालयों, बेड, अलमारी और सोफे सभी चीजों की भी चेकिंग की गई। यही नहीं रात करीब डेढ़ बजे तक पड़ोसियों की छतों पर चढ़कर उनकी भी पानी की टंकी को चेक किया की कही उधर तो कुछ छुपाया नहीं है। इसके अतिरकित कारोबार से लेकर घर के किस सदस्य की कितनी आय और इनकम है सब चीज को चेक कर उसे खंगाला गया है।
Sector 15 में कम्यूनिटी सेंटर के निकट रहने वाले खनन कारोबारी वेदपाल तंवर तथा Urban State में रहने वाले एडवोकेट वजीर कोहाड़ के घर पर ED की रेड शनिवार की सुबह खत्म हो गई है।
ED की टीम वेदपाल के Sector 15 स्थित आवास से शनिवार सुबह तीन बजे चार गाड़ियों से दिल्ली रवाना हो गई। इस दौरान खनन व्यापारी वेदपाल के घर पर खड़ी लग्जरी मर्सिडीज बेंज गाड़ी सहित, वेदपाल तंवर सहित उनकी पत्नी, उनकी बेटी के आधार कार्ड की फोटोकापी तथा बैंक खातों की जानकारी भी साथ ले गई है।
ED ने किया कोना-कोना किया चेक
दो दिन तक चली इस रेड में मकान के हर एक कोने को अछि तरीके से चेक किया गया। पानी की टंकी, बेड, शौचालयों, सोफा,अलमारी इत्यादि चीजों की भी चेकिंग की गई। इसके अतिरिक्त कारोबार से लेकर, घर के किस सदस्य की कितनी आय है। सदस्यों के सभी बैंक खातों की जानकारी, सोने चांदी के आभूषण, कारोबारी जमीन तथा कृषि भूमि सम्बंधित सभी जरुरी दस्तावेज खंगाले गए। वेदपाल तंवर के परिवार ने बताया कि उनके पास गांव में करीब 200 एकड़ जमीन है तथा इस जमीन के भी दस्तावेज भी खंगाले गए।
जैसा की आप जानते है कि वीरवार सुबह 7.30 बजे ED की टीम ने अचानक वेदपाल तंवर के फार्म हाउस में रेड मारी थी। उस दौरान वेदपाल तंवर की पत्नी सुशीला, तथा बेटी मनीषा व एक नौकर ही घर पर मौजूद थे।
एकदम अचानक से ED के 20 सदस्यों की टीम के घर में घुसने से सुशीला तथा मनीषा में थोड़े दर सेहम गए और डर का माहौल बन गया था। उस दौरान स्थानीय पुलिस बुलाने पर स्पष्ट हुआ था कि यह ED की ही टीम है। इसके पश्चात ही चेकिंग करने की इजाजत दी गई थी।