Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

डबवाली बना पुलिस जिला, SP समेत बैठेंगे 2 DSP मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा

Haryana Dabwali became police District

हरियाणा का डबवाली क्षेत्र अब पुलिस का जिला बना गया है। कल बुधवार को सरकार की तरफ से इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। यहां अब एक SP समेत 2 DSP की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही साथ 57 ASI नियुक्त किए जाएंगे। जिले में कुल 160 हैड मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कांस्टेबल तथा कुल 450 कांस्टेबल कार्यक्रम में की थी घोषणा की भी तैनाती की जाएगी। हरियाणा के डबवाली क्षेत्र में नशे की बढ़ती परेशानी के तहत बीते विधानसभा सत्रों में कई बार कांग्रेस विधायक अमित सिहाग ने पुलिस जिला बनाने की मांग उठाई गई थी। वहीं भाजपा के नेताओं ने भी मुख्यमंत्री खट्टर से पुलिस जिला बनाने की डिमांड की थी, जिसके तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान 3 महीने में डबवाली क्षेत्र को पुलिस जिला बनाने की मुख्यमंत्री खट्टर द्वारा घोषणा की गई थी।

हरियाणा की सियासत का ये केंद्र चौटाला परिवार का यह गढ़ माना जाता है किन्तु मौजूदा समय में यह सीट कांग्रेस के पास है। डबवाली के कांग्रेसी विधायक ने पुलिस जिला बनाने पर CM मनोहर लाल खट्टर का आभार जताया है। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए विधायक अमित सिहाग ने कहा कि पुलिस जिला बनाने के लिए 2020 में उन्होंने मुख्यमंत्री खट्टर से मुलाकात कर मांग रखी थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?