Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

G-20 की मेजबानी से गौरवान्वित हुआ प्रदेश’, गुरुग्राम में बोले CM खट्टर

Haryana proud to host G-20, said CM Khattar in Gurugram

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा G-20 के शिखर सम्मेलनों की मेजबानी से हरियाणा बहुत ही अधिक गौरवान्वित हुआ है। हरियाणा बेहतर आयोजन कर भारत देश को भी अधिक ज्यादा गौरवान्वित महसूस कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा भारत देश G-20 की अध्यक्षता कर रहा है। हरियाणा में G-20 शिखर सम्मेलनों की मेजबानी करने का जो मौका मिला है उसमें हरियाणा सरकार हर स्तर पर अपना प्रभावी दायित्व व कर्तव्य निभा रही है।

खेड़कीदौला टोल प्लाजा के निकट होटल हयात में G-20 देशों के प्रतिनिधियों के दो दिवसीय सम्मेलन में गुरुवार रात पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि G-20 की अध्यक्षता करने का लाभ देश को काफी मिल रहा है। अलग अलग विषयों के ऊपर मंथन का कार्य भी चल रहा है। आने वाले समय में इसके सकारात्मक परिणाम सबके सामने हाेंगे।

मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक संध्या में शामिल विदेशी प्रतिनिधियों व सांस्कृतिक मंच के प्रतिभागियों को हरियाणा सरकार की जन हितकारी और कल्याणी नीतियों से भी अवगत कराया। रात्रि भोजन के समय प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम देश की एकता और अखंडता को समर्पित रहे।

हरियाणवी लोक नृत्य काफी अधिक प्रशंसनीय रहा। इससे पूर्व सम्मेलन में पहुंचने पर भारत सरकार के गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) शिवगामी सुंदरी नंदा जी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का स्वागत किया।

इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल, विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली, हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, सांसद रमेश कौशिक, सुनीता दुग्गल, प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल, राज्यसभा सदस्य कृष्णलाल पंवार, कार्तिकेय शर्मा, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, गुरुग्राम मंडल आयुक्त आरसी विधान, डीजीपी हरियाणा पीके अग्रवाल, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, नगर निगम के आयुक्त पीसी मीणा, पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन आदि अधिकारीगण मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?