हरियाणा की सरकार अब अंबाला कैंट हवाई अड्डे का नाम बदलने की तैयारी में हैं। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने इस संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को एक प्रस्ताव भेजा है जिसमें अंबाला एयरपोर्ट का नाम अंबा एयरपोर्ट अंबाला छावनी रखने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के पास भेजा है। गृहमंत्री ने कहा कि अंबा देवी के नाम पर अंबाला जिले का नामकरण किया गया था तथा अंबाला में अंबा देवी का मंदिर भी है। प्राचीन काल के इस मंदिर का बहुत ही विशेष महत्व है।
वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल अंबाला एयरपोर्ट के लिए 133 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की पहले ही मंजूरी दे चुके हैं। आशा है कि नवंबर में अंबाला से वाराणसी, आगरा तथा श्रीनगर के लिए सीधी हवाई यात्रा शुरू हो सकती है। घरेलू एयरपोर्ट स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार ने अंबाला में एयरफोर्स स्टेशन के साथ लगती 20 एकड़ जमीन सेना से ली है। सेना ने इस जमीन की कीमत कुल 133 करोड़ रुपए आंकी है।
आर्मी के साथ हुए MOU के मुताबिक जब भी सेना को जरूरत होगी तो हरियाणा सरकार इतनी ही कीमत के बदले सेना को जरूरत अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर उन्हें देगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इसे अपनी मंजूरी दे चुके हैं। अंबाला में बनने वाले इस घरेलू एयरपोर्ट से जीटी रोड़ बैल्ट क्षेत्र को सीधे तौर पे फायदा पहुंचेगा। फिलहाल यहां के लोगों को हवाई यात्रा के लिए चंडीगढ़ और दिल्ली का रूख करना पड़ता है। अंबाला में घरेलू एयरपोर्ट शुरू होने के पश्चात यहीं से लोगों को सेवा मिल सकेगी। हवाई यात्रा शुरू कराने को लेकर हरियाणा सरकार एलायंस एयर के साथ पहले ही बातचीत शुरू कर चुकी है। इस अनुबंध के मुताबिक, अंबाला से आगरा, बनारस तथा श्रीनगर के लिए हवाई यात्रा शुरू होगी। शुरुआत में ATR 42 विमान से हवाई यात्रा शुरू करने की योजना बनाई गई है।