Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

हरियाणा के 509 स्कूलों की बदली जाएगी पहचान, शहीदों के नाम पर रखे जायेंगे नाम

Identity of 509 schools will changed from today

हरियाणा के कुल 509 स्कूलों की आज पहचान और नाम बदल दी जाएगी। इन कुल 509 स्कूलों को अब शहीदों के नाम से जाना जाएगा। आज 14 अगस्त की मध्यरात्रि से राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के सभी रिकॉर्ड में तथा वेबसाइट पर इन सरकारी स्कूलों का नाम बदल कर शहीदों के नाम पर कर दिया जाएगा।

ऐसा बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा रेवाड़ी जिले के कुल 94 स्कूलों के नाम बदले जाएंगे। उप मुख्यमंत्री सीएम दुष्यंत चौटाला ने पिछले वर्ष जम्मू में शहीद हुए निशांत मलिक के नाम पर हांसी क्षेत्र के ढंढेरी गांव के स्कूल का नाम परिवर्तित करवा दिया था।

आपको बता दें कि सबसे ज्यादा रेवाड़ी जिले के कुल 94, भिवानी जिले के 85 तथा जींद जिले के 61 स्कूल शामिल हैं। रोहतक में 36, चरखी दादरी में 28, कैथल में 21, पलवल जिले में 38, झज्जर में 28, गुरुग्राम में 25, महेंद्रगढ़ में 16, हिसार में 13 तथा फतेहाबाद में कुल 10 स्कूलों के नाम शहीदों के नाम पर रखे गए हैं। अंबाला, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, सोनीपत में कुल 8-8, यमुनानगर, पंचकूला, पानीपत में 5-5, सिरसा में 4, करनाल में 2 तथा नूंह जिले में 1 सरकारी स्कूल का नाम शहीद के नाम पर रखा जायेगा।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शहीदों का देश के लिए बलिदान तथा उनके परिवारों का राष्ट्रसेवा में योगदान बहुत ही अतुलनीय है तथा देश उनका कर्ज़ कभी नहीं चुका सकता। उन्होंने कहा कि कुल 509 सरकारी स्कूलों के नए नामकरण को 15 अगस्त को सभी जगह सरकारी रिकॉर्ड में संशोधित कर दिया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?