Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

नूंह हिंसा के बाद सरकार का बड़ा फैसला , आसपास के लोगों को दिया जाएगा हथियार का लाइसेंसः हरियाणा गृह मंत्री

People will get arm liscense in Nuh area

नूंह में हिंसा के पश्चात अब हरियाणा सरकार सुरक्षा की दृष्टि से नूंह तथा आसपास के जिलों में रहने वाले लोगों को बंदूक का लाइसेंस मुहैया मुहैया करने के बारे में विचार कर रही है। हरियाणा सरकार जिन्होंने लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है या करने वाले है उनके बारे में विचार कर सकती है। प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने साफ कर दिया है कि अपनी सुरक्षा के लिए हर किसी को हथियार लेने की अनुमति है। प्रदेश में हथियार के लाइसेंस के लिए कोई भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है। अनिल विज ने यह भी साफ कर दिया कि 28 अगस्त को ब्रजमंडल यात्रा के लिए उनके पास कोई आवेदन नहीं आया, किन्तु अगर आया तो सबकी रक्षा करना सरकार का दायित्व है तथा सरकार सबकी रक्षा करेगी।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बयान दिया था कि जो लोग बीजेपी को वोट देते हैं और बीजेपी के समर्थक सभी लोग राक्षस हैं। सुरजेवाला के इस बयान पर गृहमंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि रणदीप सुरजेवाला की ऑप्टिकल नर्व खराब हो चूका है। इसलिए उनको धुधला धुंधला नजर आ रहा है। सुरजेवाला को लोगों में शैतान नजर आ रहा है, जबकि ये लोग प्रजातंत्र के भगवान हैं। गृहमंत्री ने सुरजेवाला को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें किसी अच्छे आँखों के डॉक्टर से अपनी आंखों का टेस्ट करवाना चाहिए। यदि उनके पास कोई सर्जन ना हो तो वह ऐसा सर्जन बता सकते हैं जो उनका इलाज कर सकता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?