Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

IPS शत्रुजीत कपूर बने हरियाणा के नए DGP, सरकार ने जारी किए आदेश

IPS Shatrujeet Kapoor appointed as new DGP of Haryana

बीते कई दिनों से हरियाणा में DGP के नाम को लेकर लोगो द्वारा अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे। हरियाणा सरकार द्वारा अब हरियाणा के नए DGP IPS शत्रुजीत कपूर बनाए गए है। कल 15 अगस्त को रिटायर हुए पीके अग्रवाल की जगह लेंगे शत्रुजीत कपूर।

नए DGP के पद के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की पहली पसंद बताये जा रहे शत्रुजीत कपूर और शायद यही कारण है कि उनका नाम DGP के लिए तकरीबन तय ही माना जा रहा है। शत्रुजीत कपूर वर्तमान में Anti Corruption Buero के DGP हैं।

आपको बता दें कि हरियाणा के वर्तमान DGP पीके अग्रवाल कल 15 अगस्त को रिटायर हो चुके हैं। नए DGP के जिन तीन नामों पर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मुहर लगाई है, उनमें शत्रुजीत कपूर, मोहम्मद अकील तथा आरसी मिश्रा का नाम शामिल था। हरियाणा कैडर से 1990 बैच के IPS अधिकारी शत्रुजीत कपूर इस समय एंटी करप्शन ब्यूरो के DG के पद पर तैनात हैं। हरियाणा पुलिस में उनकी छवि एक तेज तर्रार तथा सख्त अफसर की है। शायद यही कारण है, जिसके लिए उन्हें नए DGP के तौर पर सबसे आगे माना जा रहा है। हरियाणा के जींद से आने वाले शत्रुजीत कपूर का ट्रैक रिकॉर्ड भी उनके चयन में बहुत ही अहम भूमिका निभा सकता है। बिजली वितरण निगम में अहम पदों पर रहने के दौरान किए गए उनके कार्यो की तारीफ आज भी लोगो द्वारा की जाती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?