Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

कनाडा से स्वर्ण पदक जीतकर कैथल पहुंची सविता का हुआ भव्य स्वागत, शहर वासियों ने किया सम्मानित

Kaithal Daughter win Gold Medal in Canada

कनाडा में आयोजित विश्व बॉक्सिंग पुलिस खेलों में हरियाणा के कैथल जिले की बेटी सविता सैनी पुत्री ईश्वर सैनी निवासी चंदाना कैथल ने 54 किलोग्राम में गोल्ड मैडल जीता है। कनाडा से गोल्ड मैडल जीत और भारत का और अपने हरियाणा का नाम रोशन कर कैथल वापस पहुंचने पर सविता का कैथल वासियों ने बहुत ही जोरदार और भव्य स्वागत किया.

सविता सैनी को करनाल रोड, पिहोवा चौक, छात्रावास रोड, पुराना बस स्टैंड, भगत सिंह चौक, चंदाना गेट से बाइकों के काफिले के साथ जलूस के रूप में जिला सैनी भवन लेकर पहुंचे। इस दौरान समाज के गण्यमान्यों व्यक्तियों ने सविता के लिए नकद ईनाम के रूप में मालाएं डालीं और स्वागत किया, वहीं जजपा के नेता पाला राम सैनी ने 51 हजार कि धनराशि इनाम के रूप में भेंट किया। शीला सैनी ने 11 हजार रुपए, लक्ष्मण सैनी ने 5100 रुपए देकर सविता सैनी को सम्मानित किया।

इस समारोह में उनके कोच राजेंद्र सिंह, कोच गुरमीत, कोच अमरजीत सिंह, कोच विक्रम ढुल, CRPF से कोच विक्की टॉक्स, कोच सतीश सैनी व कोच जयवीर सिंह भी पहुंचे व समाज ने उनका भी सम्मान किया। सविता के स्वागत के लिए कुरुक्षेत्र सैनी सभा के प्रधान गुरनाम सैनी भी पहुंचे थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?