Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

अंबाला कैंट में बन रहा 1857 की क्रांति के शहीदों की याद में ऐतिहासिक स्मारक

Martydom Memorial Built in Ambala in memory of martyrs of 1857 revolution

भारत की आजादी का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की क्रांति के असंख्य योद्धाओं और सेनानियों की याद में अंबाला कैंट में शहीद स्मारक बनाया जा रहा है| स्वतंत्रता लड़ाई में हजारों की संख्या में लोगों ने देश के लिए अपनी जान दे दी थी| वहीं, अब इन शहीदों की याद में अंबाला कैंट में करोड़ों की लागत से उन सेनानियों की और शहीदों की याद में शहीदी स्मारक बनाया जा रहा है| जो आने वाले समय में लोगों के लिए एक आकर्षण का बड़ा केंन्द्र साबित होगा|

इस शहीदी स्मारक का निर्माण अंबाला-दिल्ली नेशनल हाइवे के पास किया जा रहा है| अंबाला मे बन रहा यह शहीदी|स्मारक अपने आप में एक अलग ही आकर्षण का केंद्र साबित होगा| रिपोर्ट्स के अनुसार तकरीबन 300 करोड़ की लागत इस शहीदी स्मारक का निर्माण किया जाएगा| इस शहीदी स्मारक में पर्यटकों के लिए म्यूजियम गैलरी, लॉबी, ऑडियो विजुअल हॉल, शहीदी वॉल VIP एट्रेंस, 2 हजार लोगों के बैठने के लिए एक थियेटर, फूड कोर्ट, टॉयलेट ब्लॉक, एग्जीबिशन हॉल, फिल्टरेशन रूम, रिर्हसल रूम व अन्य सुविधाएं होंगी| वहीं, इसके साथ ही साथ करीब 150 फुट ऊंचा एक मेमोरियल टॉवर भी होगा| यहां आर्ट गैलरी,, हाई स्पीड लिफ्ट, वॉटर बॉडी आदि भी होगी| इस स्मारक में वाहन पार्किंग के लिए अंडर ग्राउंड डबल बेसमेंट पार्किंग सुविधा भी दी जाएगी| इसके अतिरिक्त यहां VVIP के आने-जाने के लिए हेलीपैड की सुविधा भी होगी|

9 महीने में होगा बन कर तैयार

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि यहां पर बहुत बढ़ा राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर का स्मारक बनाया जा रहा है| साल 1857 मे आजादी की पहली लड़ाई लड़ी गई थी| हमारे इतिहास की किताबों में अनेकों नए-नए शासक आए किन्तु इन शहीदों को उन्होंने कभी भी याद नहीं किया| इसी लिए उनकी याद में कुल 22 एकड़ ज़मीन में शहीदी स्मारक बनाया जा रहा है| जिसकी लागत तकरीबन 300 करोड़ से अधिक है| जिसके टेंडर भी पास हो चुके हैं| अनिल विज ने बताया कि इसको देखने के लिए सारी दुनिया से लोग आएंगे | अनिल विज ने कहा की वो कोशिश करेंगे कि इसका उद्धघाटन प्रधानमंत्री मोदी जी से करवाया जाए| गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि ये स्मारक तकरीबन 9 से 10 महीने में बनकर तैयार हो जायेगा|

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?