हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शनिवार को यमुनानगर जिला के गांव अलाहर के राजकीय स्कूल में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनने के पश्चात उनसे बातचीत कर रहे थे। CM मनोहर लाल ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए बताया कि सरकार की यह योजना है कि करनाल से यमुनानगर तक नई रेलवे लाईन बिछाई जाएगी। मुख्यमंत्री खट्टर ने बताया की इस योजना को रेल मंत्रालय के माध्यम से जल्द स्वीकृति मिल जाएगा। इस नई रेल लाईन की योजना से गाँव अलहर के लोगों को भी काफी ज्यादा फायदा होगा।
मुख्यमंत्री खट्टर जी ने बताया कि गांव अलहर के विकास पर सरकार की ओर से तकरीबन 7 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है तथा गांव की जनता के लिए सरकार पंचायती राज विभाग को हर साल 80 लाख रुपए विकास कार्यों के लिए मुहैया कराया जायेगा। खट्टर जी ने ग्रामीणों की सभी मांगों को पूरा करने का वादा करते हुए कहा कि यमुना नहर का मार्ग भी पक्का किया जाएगा, पिछड़ा वर्ग चौपाल की वापस मरम्मत की जाएगी तथा करतारपुर तक सड़क की अच्छे से मरम्मत की जाएगी।