Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

“हर किसी की सुरक्षा करना पुलिस के लिए संभव नहीं” मुख्यमंत्री खट्टर ने शांति की अपील की

हरियाणा सरकार ने स्थिति काबू करने के लिए केंद्र से की और बटालियन की मांग

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “यदि भाईचारा नहीं है, तो कोई सुरक्षा नहीं है| यदि हर कोई एक-दूसरे का विरोध करने पर अड़ा है, तो कोई सुरक्षा नहीं है| पुलिस, और सेना द्वारा आपकी तथा मेरी या प्रत्येक व्यक्ति की रक्षा करना संभव नहीं है.” “

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विवादित बयां देते हुए कहा कि पुलिस के लिए राज्य में हर व्यक्ति की सुरक्षा कर पाना संभव नहीं है तथा लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की। हरियाणा में सोमवार से सांप्रदायिक झड़पों की खबरे देखी जा रही है, जिसमें अब तक कुल छह लोगों की जान चली गई। हरियाणा की यह हिंसा अब राजधानी तक पहुंच गई है।

उन्होंने कहा, “यदि कोई सौहार्द नहीं है, तो कोई सुरक्षा नहीं है। यदि हर कोई एक-दूसरे का विरोध करने पर अड़ा है, तो कोई सुरक्षा नहीं है। पुलिस या सेना द्वारा हर एक इंसान की रक्षा करना संभव नहीं है|

” उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक सौहार्द तथा सुनिश्चित वातावरण की जरुरत होती है। सौहार्द तथा अच्छे संबंध होने चाहिए| इसके लिए हमारे पास शांति समितियां है यदि कोई परेशानी होती है, तो हम उसका उपाय कर सकते हैं। प्रशाशन ने शांति मार्च किया है, उन्होंने आगे कहा की दुनिया में कोई कहीं भी जाएं, पुलिस हर किसी की सुरक्षा नहीं कर सकती। मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा की हमारे पास दो करोड़ से अधिक लोग हैं, तथा केवल 50,000 पुलिसकर्मी हैं।”

मुख्यमंत्री खट्टर ने यह भी कहा कि प्रदेश को मोनू मानेसर के बारे में कोई जानकारी नहीं है, उन्होएँ कहा की यह व्यक्ति सोमवार की हिंसा का केंद्र था, जिसने सांप्रदायिक झड़पों को जन्म दिया तथा उकसाया।

CM खट्टर ने मीडिया से कहा, “उनके खिलाफ मामला राजस्थान सरकार द्वारा दायर किया गया है।”

“CM खट्टर ने कहा की उन्होंने राजस्थान सरकार से कहा है कि यदि उन्हें उसका पता लगाने के लिए सहायता की ज़रूरत है, तो हम सहायता करने के लिए तैयार हैं। इसके बाद अब राजस्थान पुलिस मोनू मानेसर की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा की हमारे पास उसके ठिकाने के बारे में कोई इनपुट नहीं है।

फरवरी महीने में राजस्थान के जोधपुर में दो लोगों की हत्या के मामले में विक्टिम मोनू मानेसर तभी से फरार है। किन्तु कहा जा रहा है कि उन्होंने एक आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित किया था जिस वीडियो के कारण कुछ लोग नाराज हो गए थे।

अफवाह ये भी है कि उसे नूंह में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित धार्मिक जुलूस में देखा गया था, जिसके पश्चात यह हमला हुआ। हिंसक भीड़ ने लोगों पर तथा जुलूस पर पथराव कर दिया तथा मामला यहीं से आगे बढ़ गया|

सोमवार की हुई झड़प की लहर दिल्ली के बगल में स्थित गुरुग्राम जिले के पॉश इलाकों तक पहुंच गई है, जिसे काफी हाई अलर्ट पर रखा गया है।

गुरूग्राम ने पहले ही बड़े समारोहों पर प्रतिबंध लगाते हुए अनुमति नहीं दी थी। किन्तु कल भीड़ 200 की भारी संख्या में भीड़ नियमो का उल्लंघन करते हुए आ गई तथा एक आवासीय सोसायटी के पास भोजनालयों तथा झुग्गी झोपड़ियों की एक पंक्ति को आग लगा दी, जिससे वे जलकर पूरी तरह राख हो गईं।

आगजनी की घटनाओं पे काबू पाने के लिए खुले पेट्रोल या डीजल की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

कल विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल द्वारा पूरी दिल्ली में विरोध मार्च निकला गया, जिससे बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम हो गया है और आवाजाही में बाधा आई।

CM खट्टर ने कहा कि CCTV फुटेज के आधार पर कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा 190 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने कहा, “हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को नुकसान के लिए भी जिम्मेदार ठहराया जाएगा तथा नुकसान की सम्पति उन्ही से वसूली जाएगी| पुलिस सीसीटीवी फुटेज तथा फोन कॉल रिकॉर्ड की जांच पड़ताल कर रही है।”

CM खट्टर ने किसी भी राज्य की आबादी का हवाला देते हुए कहा कि पुलिस के लिए हर किसी की सुरक्षा करना मुमकिन नहीं है तथा लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की|

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?