हरियाणा के अंबाला जिले के आनंदपुर गांव जलबेड़ा के सुमित कुमार ने जल संरक्षण के लिए काफी बेहतर कार्य किया है। जल की बचत करते हुए उन्होंने काफी लोगों को जागरूक किया। सुमित कुमार के इस कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जल ही जीवन मिशन के तहत 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा सुमित कुमार को सम्मानित किया जाएगा। इस बात को लेकर स्थानीय निवासियों में बहुत ही ख़ुशी है तो वहीं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी इसे अंबाला के लिए एक बड़ी उपलब्धि बता रहे है।
2015 में सुमित कुमार की हुई थी नियुक्त
सुमित कुमार की नियुक्ति साल 2015 में बतौर पंप ऑपरेटर के पद पर हुई थी। अपने कार्य को लेकर सहज तथा ईमानदारी से कर्तव्य निभाते हुए जल संरक्षण पर वह कार्य कर रहा है। सुमित कुमार ग्राम जल एवं सीवरेज कमेटी के सदस्य भी है, जब भी ग्राम सभाओं का आयोजन होता है उसमें उनकी उपस्थिति हमेशा होती है और लोगों को जल संरक्षण के लिए सुमित कुमार काफी जागरूक करते है।
सुमित कुमार ने बताया कि उन्हें पिछले दिन जब पता चला कि 15 अगस्त के मौके पर उन्हें व उनकी पत्नी पूजा को दिल्ली बुलाया गया है तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना न रहा। सुमित कुमार ने कहा कि जल संरक्षण के लिए हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए। सुमित कुमार ने कहा की सभी को पर्याप्त मात्रा में पानी प्राप्त हो वह इसका ध्यान काफी रखते हैं। इस दौरान अगर कोई गलती पाई जाती है तो उस चीज से सम्बंधित जानकारी कनिष्ट अभियंता को भी दी जाती हैं।
बेहतरीन योजनाएं बना रहे प्रधानमंत्री
सुमित की पत्नी पूजा ने बताया कि उनके पति को दिल्ली में उनके कार्य के लिए सम्मानित किया जा रहा है। यह उनके और गांव के लिए काफी गर्व की बात है। उनके पति ने जल जीवन मिशन के लिए कार्य किया और ग्रामीणों को समझाया कि जल को यु ही व्यर्थ न बहाएं। पूजा ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के लिए काफी बेहतरीन योजनाएं बना रहे है। उन्होंने कहा की वह प्रधानमंत्री के कार्यों की सराहना करती है।
जल जीवन सर्वेक्षण के तहत पहले स्थान पर रहा था अंबाला
जल विभाग के जिला कंसलटेंट अमित खोसला ने बताया कि जल जीवन सर्वेक्षण अक्टूबर 2022 के जरिये अंबाला प्रथम स्थान पर रहा था। उन्होंने बताया कि इस मिशन के सन्दर्भ में हरियाणा राज्य में अंबाला पहले स्थान पर है। ड्रेस कोड के तहत उन्हें कपड़े भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, उनकी पत्नी के लिए भी एक साड़ी उपलब्ध करवाई गई है।