हरियाणा सरकार के महिला एंव बाल विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा की उपस्थिति में हरियाणा के महिला एवं बाल विकास विभाग तथा संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए है। यह LOU एकीकृत बाल विकास सेवाओं (ICDS) की पोषण प्रभावशीलता बढ़ाने तथा राज्य में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए हुआ है।
उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग तथा संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के बीच पोषण तथा लिंग सशक्तिकरण के क्षेत्र में विभाग के कार्य को मजबूत करने के लिए ज्ञान, कौशल तथा विशेषज्ञता के हस्तांतरण और आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करना है। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक श्रीमती मोनिका मलिक व देश में विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) की प्रतिनिधि सुश्री एलिज़ाबेथ फॉरे के मध्य LOU का आदान-प्रदान हुआ है।
डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि एकीकृत बाल विकास सेवाओं (ICDS) की पोषण प्रभावशीलता बढ़ाने पर WFP के साथ यह सहयोग हरियाणा में महिलाओं तथा बच्चों की पोषण स्थिति में सुधार लाने में काफी सहायता करेगा। यह सहयोग कुपोषण तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार के प्रयासों को काफी ज्यादा मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि WCD विभाग हरियाणा में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए WFP के साथ जुड़ेगा। उन्होंने सतत विकास लक्ष्य 2 अर्थात भूखमरी समाप्त करने, खाद्य सुरक्षा तथा बेहतर पोषण प्राप्त करने की दिशा में सरकारी प्रयासों का समर्थन करने के लिए WFP की भूमिका की काफी सराहना भी की।
इस मौके पर एलिज़ाबेथ फॉरे ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग तथा विश्व खाद्य कार्यक्रम मिलकर नवाचार तथा क्षमता निर्माण के माध्यम से पोषण 2.0 लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कुपोषण, एनीमिया पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक रोडमैप तैयार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दोनों खाद्य सुदृढ़ीकरण के लिए स्थायी मॉडल बनाने का प्रयास करेंगे तथा पूरक पोषण, मौजूदा कर्मचारियों के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के लिए भी काफी सहयोग करेंगे और भारत के साथ-साथ अन्य विकासशील देशों की सर्वाेत्तम प्रथाओं से भी सीखेंगे। WFP अपने क्षेत्र का विस्तार करने तथा इसकी कार्यप्रणाली में सुधार करने के लक्ष्य से, पहले से स्थापित पंजीरी प्लांट का आकलन करेगा तथा तकनीकी मदद प्रदान करेगा। इसके अलावा, WFP राज्य के अन्य हिस्सों में ऐसी इकाइयों को बढ़ाने के साथ-साथ टेक-होम राशन (टीएचआर) तथा पोषण के महत्व पर सामाजिक व्यवहार परिवर्तन संचार गतिविधियों को और भी विकसित करने तथा संचालित करने में विभाग का समर्थन भी करेगा।