हरियाणा के नूंह में भड़की आग प्रदेश के कई जिलों तक जा पहुंची है, अब रेवाड़ी से सरपंचों का एक ऐसा फरमान सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है| इसमें एक ख़ास समुदाय के लोगों की एंट्री गांव में बैन करने की बात कही गई है|
असल में, रेवाड़ी जिले से भी छोटी छोटी घटनाएं सामने आई थी| जिले के कुछ सरपंचों ने सबन्धित थाना प्रभारियों को एक पत्र लिखकर कहा है कि गांव ने निर्णय किया है कि एक विशेष समुदाय के लोगों की गांव में एंट्री नहीं की जायेगी| क्योंकि गांव में चोरी चाकरी की घटनाएं बढ़ रही हैं| जिले की ग्राम पंचायत बास, ग्राम पंचायत मनेठी, ग्राम पंचायत अहरोद, ग्राम पंचायत चुनाव चिमनावास, ग्राम पंचायत नांगल (मूंदी),ग्राम पंचायत सहारनवास, ग्राम पंचायत बुडपूर, ग्राम पंचायत बोडिया कमालपुर, ग्राम पंचायत कारौली की पंचायत के लेटर सामने आए हैं|
आपको बता दें कि नूंह हिंसा के बाद रेवाड़ी जिले में भी जिला उपायुक्त ने धारा 144 लागू की थी| साथ ही साथ जिलाधिकारी की तरफ से ग्राम पंचायतों को आदेश दिये गए थे कि वो गांव के नौजवानों से टिकरी पैहरा लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि गांव में चोरी सहित अन्य आपराधिक घटनाएं ना हों| किन्तु ये नहीं कहा गया था कि एक विशेष समुदाय के लोगों की एंट्री पर बैन लगा दी जाए|