Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

हेट स्पीच देने पर FIR, महापंचायत दौरान हेट स्पीच भाषण देने का आरोप

FIR registerd on Mahapanchayat for spreading hate speech

हरियाणा के पलवल जिले के पोंडरी गांव (नूंह बॉर्डर) में हुई सर्वजाति हिन्दू महापंचायत में आपत्तिजनक भाषण देकर दो समुदायों के बीच विवाद और नफरत पैदा करने के आरोप में हरयाणा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हथीन थाना पुलिस ने मिंडकोला चौकी प्रभारी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर हेट स्पीच फ़ैलाने वाले उनकी वीडियो में अज्ञात लोगो की पहचान की जा रही है।

मिंडकोला पुलिस चौकी प्रभारी सचिन के कहने पर दर्ज केस में ये कहा गया है कि 13 अगस्त को पोंडरी गांव में आयोजित सर्वहिन्दु महापंचायत के समय पुलिस प्रशासन को वीडियो की जांच के दौरान कुछ अंश आपत्तिजनक पाए गए। जिसके आधार पर हरियाणा पुलिस द्वारा यह मुकदमा दर्ज किया गया है। जिन वक्ताओं ने महापंचायत में ये आपत्तिजनक वाक्य बोले है उनकी वीडियो में देखकर प्रशाशन द्वारा पहचान की जा रही है, ताकि उनके नाम-पता मालूम होने पर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके।

कोर्ट ने दिए थे निर्देश

जैसा की आप जानते है कि नूह हिंसा के दौरान कोर्ट ने सुनवाई में कहा था कि हेट स्पीच फ़ैलाने के लिए कोई एक समुदाय का व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है इसके लिए दोनों समुदाय जिम्मेदार पाए जाते है| कोर्ट ने इस पर नकेल कसने के लिए प्रदेश सरकार को ध्यान देने और उचित कदम उठाने के निर्देश दिए थे| कोर्ट ने केंद्र सरकार को भी इन मामलो के लिए एक कमिटी गठित करने का निर्देश दिया था|

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?