Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

महीनों की तैयारी के बाद दिखी बिना ब्लाउज की साड़ी के साथ, उर्फी जावेद..

After months of preparation, Urfi Javed was seen in a saree without a blouse

उर्फी जावेद हमेशा से कुछ अलग अंदाज मे नजर आती रहती है। इसी के साथ वो बीती रात कुछ ऐसे अंदाज में दिखीं कि फेन्स के मुंह खुले ही रह गए। वही आपको बात दे की इस बिना ब्लाउज की साड़ी को पहनने के लिए उर्फी जावेद ने काफी महीनों तक तैयार करके ये फोटो अपने फेन्स को दिखाई है।

आज के इस टाइम मे उर्फी जावेद को भला कोन नहीं जानता है। अपने अलग अंदाज की वजह से वो हमेशा चर्चा मे रहते है। उर्फी जावेद के अलग अंदाज की वजह से ही आज उनका नाम हर जुबान पर है। वही आपको बात दे की बीती रात उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर बिना बिलाउज की साड़ी पहन कर धमाल मचा दिया है। जब उर्फी जावेद ने बिना बिलाउज की साड़ी पहनी तो मीडिया मे तहलका मच गया। सोशल मीडिया पर अब अगर किसी की चर्चा है तो वो है उर्फी जावेद के इस नए लुक की। क्या आप जानते है की उर्फी जावेद को इस लुक को तयार करने मे महीने लग गए थे।

उर्फी जावेद शेयर की ब्रेस्ट प्लेट मेकिंग की पूरी वीडियो

उर्फी जावेद काफी समय से अपने सेक्सी लुक की वजह से सुर्खियों मे रही है। देखे तो लगता है अब उर्फी जावेद को सोशल मीडिया पर टकर देने वाला कोई नहीं है। पहले तो उर्फी ने अपने इस बिना बिलाउज की पोस्ट सोशल मीडिया पर की, उसके बाद मे अब उसके पीछे के स्ट्रगल की विडिओ पोस्ट की है ओर बतलाया है की इसके पीछे उनको महीनों की तैयारी की है। तब जा कर उनका ये यूनीक लुक पूरा हुआ। इस विडिओ मे उर्फी ने इस लुक के पीछे की सारी मेहनत दिखाई है।

लीगल एक्शन लेने की मांग

आपको बात दे की उर्फी बीती रात एक इवेंस मे नजर आई, जहा पर उन्होंने साड़ी पहन राखी थी परंतु साड़ी के साथ ब्लाउज नहीं था। बल्कि ब्लाउज के साथ मे ब्रेस्ट प्लेट थी जिससे उर्फी जावेद न्यूड दिखाई दे रही थी। जेसे ही उर्फी जावेद कमेरे के सामने आई बस फिर तो देखने वालों की आंखे खुली की खुली रह गई। अब उनका नया लुक हर तरफ छाया हुआ है, ओर बस अब तो हर तरफ उनके इस सेक्सी लुक के ही चर्चे है। वही एक साथ लोगों ने इस लुक पसंद किया तो दूसरी तरफ इसके लिए ऐतराज भी जताया है। अब उर्फी जावेद के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की मांग की जा रही है।

काफी समय से इसी अंदाज की वजह से जानी जाती है उर्फी

उर्फी जावेद काफी समय से अपने इस बोल्ड अंदाज की वजह से ही जानी जाती है। वो कभी किसी चीज से ड्रेस बना लेती है टी कभी किसी से। अभी दिल से ब्रा बना लेती है। तो की बार जीन्स से ड्रेस बना लेती है। काफी समय से जावेद अपने बॉडी पार्ट को कुछ काम ही कवर कर रही है जिस वजह से वो लोगों की पसंद बनी हुई है। उर्फी जावेद अपने बोल्ड लुक की वजह से फिर से चर्चा मे आ गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?